Fashion Tips: पीरियड्स में ड्रेस गंदी होने पर लड़कियां जरूर अपनाएं ये खास ट्रिक, नहीं होगी परेशानी
Fashion Tips: पीरियड्स के वक्त ब्लड फ्लो ज्यादा होने की वजह से हर लड़की परेशान नजर आती है. अगर आप भी पीरियड्स के वक्त होने वाले गंदे कपड़ों की वजह से परेशान हैं, तो यह ट्रिक फॉलो कर सकती हैं.
हर महीने लड़कियों के पीरियड्स आते हैं. इस दौरान हर लड़की परेशान हो जाती है, कुछ लड़कियों को पेट दर्द से राहत नहीं मिलती है, तो ही कुछ लड़कियों को ब्लड फ्लो ज्यादा होने लगता है. ऐसे में पीरियड्स के वक्त हर कोई लड़की काफी परेशान नजर आती है. यही नहीं कई बार पीरियड्स के दौरान अर्जेंट कहीं जाना पड़ता है.
ऐसे में वे पूरी सेफ्टी के साथ बाहर जाती हैं, लेकिन फिर भी ब्लड फ्लो ज्यादा होने की वजह से उनकी ड्रेस गंदी होने लगती है. ऐसे में वह परेशान हो जाती हैं कि आखिर अब क्या करें, जिससे इसका सॉल्यूशन मिल जाए. अगर आप भी पीरियड्स के वक्त होने वाले गंदे कपड़ों की वजह से परेशान हैं, तो यह ट्रिक फॉलो कर सकती हैं.
ड्रेस गंदी होने पर करें ये काम
जब भी आपको लगे कि आपकी ड्रेस गंदी हो गई है, तो आप किसी लड़की की मदद ले सकती हैं. आप किसी भी लड़की से पूछें और पता करें कि क्या आपकी ड्रेस वाकई गंदी हुई है ऐसा होने पर आप तुरंत नजदीक के किसी भी शौचालय पर चली जाए अगर शौचालय दूर हो, तो आप किसी होटल या शॉप पर वॉशरूम का पूछ सकती हैं.
इसके बाद आप पैड चेंज करें और कपड़े बदल लें. अगर आपके पास में कपड़े नहीं है, तो आप ड्रेस और ज्यादा गंदी ना हो इसलिए एक रुमाल भी जींस और अंडरवियर के बीच में लगा सकती हैं. कोशिश करें कि पीरियड्स के वक्त आप लाइट कपड़े वाली ड्रेस ना पहनें. ऐसे टाइम पर आपको डार्क कलर वाले कपड़े पहनने चाहिए.
पेंटी लाइनर का इस्तेमाल
इसके अलावा आप पेंटी लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह छोटे-छोटे रिसाव को पकड़ने में मदद करेगा और आपके कपड़ो को साफ रखेगा. अगर आप जानती हैं कि पीरियड्स के वक्त आपका फ्लो ज्यादा हो जाता है, तो आप नीचे पहनने के लिए कुछ एक्स्ट्रा अपने साथ लेकर जाएं. यही नहीं अगर आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है और आपने लाइट कलर की ड्रेस पहनी है, तो फिर आप वॉशरूम में रखें हैंड वॉश या डिटर्जेंट की मदद से दाग को हटाने की कोशिश करें और थोड़ी देर तक सूखने का वेट करें.
जैसे ही आपकी ड्रेस सूख जाए तब आप उसे वापस पहन सकते हैं. आप चाहे तो बाहर से भी नीचे पहनने के लिए कुछ खरीद सकते हैं. अगर आपकी ड्रेस से बदबू आने लगी है, तो आप स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे बदबू दूर हटाने में मदद मिलेगी. अगर आपके साथ भी पीरियड्स के वक्त कुछ ऐसा होता है, तो आप इन सभी ट्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं.