Fashion Tips: Shawl से छुप जाती है Saree की खूबसूरती तो फॉलो करें ये टिप्स, जानें
Fashion Tips: साड़ी में ठंड न लगे इसके लिए शॉल या स्वेटर ही सबसे बड़ा सहारा है, मगर इन दोनों से ही साड़ी की सारी शोभा खत्म हो जाती है. लेकिन हम यहां आपको बताएंगे साड़ी पर शॉल कैरी करने के आसान तरीके.
How to Carry Shawl on Saree: विटर वेडिंग सीजन आते ही हमारे पास ढेरों इंविटेशन आ जाते हैं. ऐसे में आप सभी शादियों में नहीं जाती हैं मगर कुछ फंक्शन में आप जरूर हिस्सा लेती होंगी. इस दौरान जो साड़ी लवर महिलाएं हैं उन्हें एक विकट समस्या का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर समस्या यह है कि साड़ी में ठंड न लगे इसके लिए क्या किया जाए? ऐसे में शॉल या स्वेटर ही सबसे बड़ा सहारा नजर आते हैं. मगर इन दोनों से ही साड़ी की सारी शोभा खत्म हो जाती है. लेकिन अगर आप कुछ स्टाइलिंग टिप्स को ध्यान में रखती हैं तो साड़ी पर शॉल को कैरी करके भी ग्लैमरस लुक पा सकती हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे साड़ी पर शॉल कैरी करने के आसान तरीके.
प्लेन साड़ी पर शॉल कैसे कैरी करें?
साड़ी अगर लाइट है तो आप ब्राइट कलर की शॉल कैरी करें. वहीं अगर शॉल में कढ़ाई है तो आपको उसे ओपन करके शोल्डर पर फॉल स्टाइल में कैरी करना चाहिए. वहीं अगर आपकी शॉल प्लेन है और साड़ी में हैवी वर्क है तो आप शोल्डर की दूसरी ओर कंधे पर शॉल को ओपन करके दुपट्टे की तरह फोल्ड करके पहन सकती हैं.
मफलर स्टाइल शॉल इस तरह करें कैरी- अगर आप मफलर स्टाइल शॉल को ड्रेप कर रही हैं तो गले में नेकलेस न पहने. इसके लिए आप मफलर स्टाइल गले में ड्रेप कर सकती हैं. इस तरह से शॉल को कैरी करना हैवी वर्क वाली साड़ी पर बेस्ट रहता है.
जब साड़ी और शॉल दोनों हीं डिजाइनर है तो- डिजाइनर साड़ी में अगर शोल्डर बनाई हैं तो आप दूसरे कंधे पर शॉल की प्लेट्स बना कर उसको आगे की ओर ड्रेप करें और पिनअप कर लें. वहीं कोशिश करें कि शॉल में प्लेट्स बनाएं.
ये भी पढ़ें
Winter Stylish Look: एक्ट्रेस जैसा लुक पाना है, तो सर्दियों में ट्राई करें ये 5 स्टाइल