Bodyshape Fashion Tips : आजकल मार्केट में अलग-अलग वैरायटी के इतने आउटफिट्स (Outfits) मौजूद हैं, कि कई बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या पहनें और क्या नहीं. खुद के लिए कपड़े पसंद करना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर आप अपनी बॉडी शेप (Bodyshape Fashion Tips) के हिसाब से इन कपड़ों को सेलेक्ट करेंगे तो यह आपके लुक को सूट भी करेगा और आपको स्टाइलिश, स्मार्ट और सबसे अलग भी बनाएगा. इसलिए जब भी किसी स्टोर में कपड़े खरीदने जाएं तो अपनी बॉडी शेप के अनुसार ही खरीदें. अब सवाल ये कि आखिरी किस बॉडी शेप के लिए कौन सी आउटफिट चुनें तो यह बेहद आसान है. आइए, जानते हैं कि किस बॉडी शेप के लिए क्या पहनने चाहिए..
1. कई बार आप मार्केट से कुछ ऐसे आउटफिट्स उठा लाते हैं, जो आपकी बॉडी से चिपक जाते हैं और भद्दे लगने लगते हैं. इसलिए कपड़े खरीदते वक्त बॉडी शेप और कपड़े की फैब्रिक का जरूर ध्यान रखें. आपको जॉर्जेट जैसे फैब्रिक पहनने चाहिए, क्योंकि ये बॉडी से चिपकते नहीं हैं और परफेक्ट लुक भी देते हैं.
2. अगर आपके हिप्स का एरिया बड़ा है और आपको कोई कपड़ा अच्छा नहीं लग रहा तो आप ऐसे शर्ट या जैकेट पहनें जो आपके हिप्स के थोड़ा नीचे तक आए. बॉडी के ऊपरी हिस्से के लिए हल्के कलर में थोड़े टाइट कपड़े इस्तेमाल क रें. आप लोअर हाफ में डार्क कलर के ट्राउजर, पैंट भी पहन सकते हैं. ऐसे कपड़े आपके ऊपर सूट करेंगे.
3. जिन लोगों के कंधे का शेप राउंड (Round Body Shape) में है और पेट का हिस्सा भी राउंड शेप में है तो ऐसे लोगों को फॉर्मल जैकेट पहनने चाहिए. शोल्डर पैड्स होने के कारण ऐसे जैकेट्स आपके कंधों को काफी अच्छा शेप देते हैं और आपकी पर्सनालिटी को बढ़ा देते हैं. इससे आपको अट्रैक्टिव लुक भी मिलता है.
4. किसी की ट्रायंगल बॉडी शेप (Triangle body shape) तो ऐसे लोग एथलेटिक बॉडी की कैटेगरी में आते हैं. इनके शोल्डर चौड़े और कमर छोटी होती है. ऐसे लोग लाइट शर्ट और जैकेट पहन सकते हैं. क्लासिक फिट स्ट्रेट जीन्स स्किन फिट वाले की तुलना में आकर्षक लुक देंगे. इससे आप फिट भी दिखाई देंगे और आपकी लुक स्टाइलिश होगी.
5. रेक्टेंगल बॉडी शेप (Rectangle Body Shape) वाले लोगों को वर्टिकल स्ट्राइप्स शर्ट और डार्क कलर की डेनिम्स पहननी चाहिए. ओवरशर्ट और कार्डिगन भी आपको आकर्षक लुक दे सकता है. आप धारीदार पट्टियों वाली शर्ट चुनें. सिंगल ब्रेस्टेड ब्लेजर बड़े ज्योमेट्रिक प्रिंट और डबल ब्रेस्टेड ब्लेजर का यूज न करें.
ये भी पढ़ें