Blouse Fashion : भारत में महिलाओं के लिए साड़ी (Saree) सबसे एलिगेंट ड्रेस मानी जाती है. इसे हर अवसर पर कैरी किया जा सकता है. महिलाओं को भी यह बेहद पसंद होती है. शादी की पार्टी हो या फिर जाना हो ऑफिस, साड़ी सबसे आकर्षक और परफेक्ट लुक देती है. साड़ी के साथ ब्लाउज का पेयर होता है. ब्लाउज कई स्टाइल के होते हैं जो साड़ी की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ब्लाउज ढीला (Oversized Blouse) हो जाता है. या फिर साइज कम होने पर यह फिट नहीं होता तो इसे फिट कराने की जरूरत महसूस होती है. तो कभी ऐसा आपके साथ हो कि आपको साड़ी पहनना हो और आपका ब्लाउज लूज़ हो जाए, ऐसी स्थिति में आप चाहें तो लूज ब्लाउज भी पहनकर परफेक्ट लुक पा सकती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं ढीले ब्लाउज को आप किस तरह कैरी कर सकती हैं..

 

कोटी के साथ कैरी करें ब्लाउज

ब्लाउज ढीला है और आप जल्दी में कहीं जा रही हैं तो कोटी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं. इससे आपका लूज आउटफिट दिखाई नहीं देगा और काफी स्टाइलिश भी लगेगा. हालांकि कोटी साड़ी और ब्लाउज के रंग के अनुसार होना चाहिए. जैसे अगर ब्लाउज प्रिंटेड है तो उसके लिए सिंपल कोटी ही बेस्ट होगी. प्लेन ब्लाउज के साथ प्रिंटेड कोटी या श्रग काफी अच्छा और आकर्षक लगेगा.

 

डोरी के साथ दें नई डिजाइन

कई ब्लाउज ऐसे होते हैं, जो लूज हो जाते हैं, अब अगर आप इन्हें फिटिंग कराती हैं तो इनका लुक खराब हो सकता है. ऐसे ब्लाउज को वार्डरोब से हटाने की बजाय डोरी लगाकर फिटिंग कराने से इनका डिजाइन बिल्कुल डिफरेंट हो जाएगा और बेहतरीन लुक मिलेगा. ब्लाउज की फिटिंग भी अच्छी होगी और आकर्षक भी लगेगा. आप चाहें तो लटकन के साथ डोरी का इस्तेमाल कर सकती हैं.

 

हुक से मिलेगी परफेक्ट फिटिंग

ब्लाउज को फिटिंग का बनाने के लिए आप हुक की मदद भी ले सकती हैं. ब्लाउज के पीछे या साइड हुक लगाकर आप फिटिंग भी पा सकती हैं और स्टाइलिश लुक भी. इससे न तो डिजाइन खराब होती है और न ही दिखने में भद्दा लगता है. अगर ब्लाउज का नेक साइज बड़ा हो गया है तो आप कंधे पर हुक लगा सकती हैं.

 

ऑफ शोल्डर का ट्रेंड

आजकल ऑफ शोल्डर ड्रेस का ट्रेंड चल रहा है. कई महिलाएं इसे कैरी करती हैं. अगर आपका ब्लाउज लूज हो जाए तो आप इसे ऑफ शोल्डर लुक दे सकती हैं. ब्लाउज के गले को दोनों कंधों की तरफ से नीचे करके आप साड़ी या लहंगा के साथ इसे यूज कर सकती हैं. यह सबसे बेस्ट आउटफिट होगा. चोकर, नेकलेस आपके इस लुक को स्टाइलिश बना देगा.

 

ये भी पढ़ें