History Of Jeans: घर हो या बाहर, ऑफिस हो या पार्टी, महिला हो या पुरुष, कपड़े चुनते समय सबकी फेवरेट होती है जींस. कई बार तो जींस के ब्रांड को देखकर लोग सामने वाले की हैसियत या स्टैंडर्ड का पता लगा लेते हैं. जींस किसी को भी ट्रेंडी लुक देता और स्टाइलिश बनाता है. इसे हर उम्र के लोग कैरी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतना सख्त, पहनने में आरामदायक और मजबूत धागों की इस फैब्रिक का इतिहास (History of Jeans) क्या है. यह कैसे सबकी पसंद में शामिल हुआ और फैशन ट्रेंड कैसे बना, आइए सब बताते हैं...

 

जींस का दिलचस्प इतिहास

हर किसी की पसंदीदा जींस, जिसमें दो पॉकेट लगे होते हैं, उसे डेनिम जींस कहा जाता है. डेनिम जींस सबसे पहले अमीरों नहीं बल्कि मजदूरों के लिए बनाया गया था. साल 1873 में जैकब डेविस, जो कि टेलर था, और सैन फ्रांसिस्कों में थोक कपड़ों के  विक्रेता लिवाए स्ट्रॉस, इन दो लोगों ने मिलकर बनाया था.

 

मजदूरों के लिए क्यों बनाई गई थी जींस

तब मजदूरी करने वाले लोगों के कपड़े जल्दी फट जाते थे. मजदूर लोग अपने औजारों को अक्सर कपड़ों में ही रख लेते थे, जिसकी वजह से उनके कपड़े जल्दी फट जाते थे. ऐसे में उन्हें इस तरह के मजबूत कपड़े चाहिए थे जो बेहद मजबूत हों और जल्दी न फटें. मजदूरों की जरूरतों को ध्यान में रखकर लिवाइस (Levi's) कंपनी के मालिक लिवाए ने एक मजबूत कपड़े को बनाया. हालांकि मजदूरों के लिए बने होने की वजह से उन्होंने खुद कभी जींस नहीं पहना. 

 

महिलाओं के जींस का इतिहास

महिलाओं के लिए जींस सबसे पहले साल 1934 में बनकर आई. नीले रंग की इस जींस को पहनने के लिए लॉन्च करने के साथ ही पोस्टर के जरिए इसका प्रचार भी जगह-जगह पर किया गया था. इसकी खास बात यह थी कि महिलाओं की इस जींस में जिप आगे की तरफ रखा गया जिसे बहुत सारे पुरुषों ने खारिज कर दिया. इस बात को लेकर लोग दो खेमों में भी बंट गए थे.  कुछ लोगों का कहना था कि इस तरह की जींस की डिजाइन ठीक नहीं है. हालांकि, इन सब तरह के विरोध होने के बावजूद लिवाइस कंपनी ने महिलाओं की जींस को बनाना जारी रखा. समय के साथ-साथ ये डिजाइन इतनी लोकप्रिय हो गई कि इसे पैंट में भी इस्तेमाल किया जाने लगा.

 

जब ब्रांड बना जींस

लिवाइस की नीले रंग की इन जींस को बनाने के लिए नील इस्तेमाल किया जाता है. आज भी युवाओं के बीच में लिवाइस ब्रांड की जींस खासा लोकप्रिय हैं. इस ब्रांड का लोगो और रेड टैब लिवाइस की पहचान है. शुरुआत में जींस के पीछे की तरफ लगाया गया कंपनी का लोगो पैच लेदर का होता था. हालांकि, कुछ समय बाद जींस की कीमत कम करने के लिए इसे दूसरी चीजों का बनाया जाने लगा.

 

ये भी पढ़ें