महिलाएं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. इसलिए वह अपने आउटफिट से लेकर अपने मेकअप, हेयर स्टाइल और अपने फुटवियर पर खास ध्यान देती है क्योंकि यह तमाम चीजें आपके लुक में चार चांद लगाने में काम आती है. जब बात आउटफिट के साथ फुटवेयर को पहनने की आती है तो कई महिलाओं के यह बिल्कुल भी समझ नहीं आता है कि वह ड्रेस के साथ किस तरह के फुटवियर पहनें. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिसे आप फॉलो कर सकती हैं.


हाई हील्स- अगर आप लहंगा पहनने की शौकीन हैं तो आप इसके साथ ही हाई हील्स कैरी कर सकती है क्योंकि लहंगा थोड़ा लंबा होता है और फ्लैट फुटवेयर पहनने से आप के लहंगे का लुक खराब हो सकता है. हाई हील सैंडल आपके लुक को और आकर्षक बना सकती है. छोटे हाइट की महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है.


बेली शूज- बेली शूज सभी फुटवियर में सबसे आरामदायक होते हैं. जिससे आप आसानी से किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती है. आप इसे वेस्टर्न ड्रेस जैसे जींस टॉप के साथ भी पहन सकती है. आपको कई तरह के बैली शूज बाजार में आसानी से मिल जाएंगे.


गुजराती सैंडल- अगर आप सूट ज्यादा पहनती हैं तो ऐसे में आपको गुजराती सैंडल कैरी कर सकती हैं. यह बहुत स्टाइलिश होते हैं और आरामदायक भी होते हैं. आप इसे वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं.


लेदर फुटवियर- अगर आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की हैं तो आप लेदर फुटवियर भी वेयर कर सकती हैं. जैसे लेदर बैली, शूज, लेदर के हीरे आदि यह अधिकतर स्कर्ट के साथ पहने जाते हैं. इससे आप न सिर्फ अच्छे लगेंगे बल्कि आपको क्लासी लुक भी मिलेगा. इसके अलावा आप सिंपल आउटफिट पहन रही हैं तो यकीनन लेदर फुटवियर ऑप्शन हो सकता है. इसे आप डिजाइनर कपड़ों के साथ भी पहन सकती हैं.


ये भी पढ़ें-सेंधा नमक का सेवन करना सेहत के लिए है फायदेमंद, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा


जैतून का तेल नाभि में लगाने से शरीर की ये समस्याएं होती हैं दूर, मिलते हैं कई फायदे