Navratri 2021 Dandiya Night Styling Tips: आज से पूरे देश में नावरात्रि का उत्सव पूरे हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा. भक्तगण मां दुर्गा की स्वागत के लिए तैयारियों में लगे हैं. जगह-जगह पर माता का पूजा पंडाल सजाया जा रहा है. इसके साथ ही कई जगहों पर डांडिया खेलने की तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही है. कोरोना महामारी के कारण बड़े स्तर पर नहीं पर लोग छोटी-छोटी फैमली पार्टी में गरबे और डांडिया का मजा लेंगे. अगर आप भी इस तरह के कोई डांडिया नाइट में भाग लेने जा रहे हैं तो आपको अपने लुक पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे अपनाकर आप डांडिया नाइट में अपने लुक को बेहद खास बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन फैशन टिप्स के बारे में-


चटख रंगों का करें चुनाव
अगर आप खुद को गरबा और डांडिया खेलने के लिए ड्रेसअप कर रहें हैं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि आप सिर्फ चटख रंगों का ही चुनाव करें. यह आउटफिट्स रात को और खूबसूरत लगते हैं. आप लाल, हरा, नीला, पीला, गुलाबी आदि चटख रंगों से अपनी खूबसूरती को और बढ़ सकते हैं. इसके साथ ही ध्यान रखें कि चनिया चोली की एंब्रायडरी, गोटा और बीड्स का काम भी बहुत अच्छा होना चाहिए. यह आपके लुक को बेहद ट्रेडिशल बनाने में मदद करेगा.


अपने लुक को दे नया twist
अगर आपके पास पहले से ही पारंपरिक मोटिफ जैसे हाथी, मयूर, फूल पत्ती के प्रिंट वाली गोटा लगी स्कर्ट है तो आपको नई चनिया चोली खरीदने की जरूरत नहीं है. इसे आप किसी भी ब्लाउज या चोली से साथ सेट करके एक बेहद नया और खूबसूरत लुक पा सकते हैं. आजकल मार्केट में आपको आसानी से मल्टीकलर रेडीमेड ब्लाउज जाते हैं. इसे आप स्कर्ट के साथ pair करके एक बेहतरीन लुक पा सकते हैं.


Waist Belt से पाएं नया लुक
डांडिया नाइट के लिए अगर आपके पास नई घाघरा-चोली खरीदने के पैसे नहीं है तो धबराने की जरूरत नहीं है. आप मार्केट से आकर्षक और चमकीली  Waist Belt खरीद लें और इसे पुराने घाघरा-चोली के साथ स्टाइल करें. ध्यान रखें कि बेल्ट एंब्रायडरी, गोटा और बीड्स के काम से सजा कलरफुल फैब्रिक का होना चाहिए. इसे आप सिंपल स्कर्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं.


चूड़ियों पर दें खास ध्यान
आजकल मार्केट में की तरह के नए बैगल्स आ गए है. इसमें रेशमी धागा और गोटे का काम किया होता है. इसे आप अपनी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकते हैं. इस तरह के बैंगल्स लड़कियों को खूब पसंद आते है. आप अपनी ड्रेस के अनुसार कोई भी कलरफुल बैंगल सेट कैरी कर सकती हैं.  


ये भी पढ़ें-


Navratri 2021: इस नवरात्री ऐसे बनाएं रंगोली और करें माता के स्वागत की तैयारी


Masoor Dal Face Pack: सिर्फ सेहत ही नहीं खूबसूरती को बढ़ाने में भी मददगार है मसूर दाल, ट्राई करें इसके यह फेस पैक्स