Fashion Tips : आपकी हेयरस्टाइल (Hairstyle) आपको आकर्षक लुक देती है. इसका असर आपके चेहरे पर भी सबसे ज्यादा पड़ता है. यही कारण है कि फैशन (Fashion) के वक्त लड़कियों को जितना वक्त ड्रेस को कैरी करने में लगता है, उतना ही हेयरस्टाइल में भी. कई लड़कियां तो हेयरस्टाइल को लेकर काफी बेहतर जानती हैं लेकिन कई ऐसी भी हैं, जिन्हें इसकी कम जानकारी होता है. इसलिए वे अपने लुक के हिसाब से अपने बालों को सही शेप नहीं दे पाती और उन्हें परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता. चलिए आपको बताते हैं कि अगर आपके बाल खुले हैं तो आप कैसे इसे स्टाइलिश लुक दे सकती हैं...

 

बालों को फ्रंट से दें नया लुक

आप अपने बालों को फ्रंट से नया लुक देकर उसमें चार चांद लगा सकती हैं. यह एक ऐसा लुक होता है जो पार्टी से लेकर डेली रुटीन तक आपके लुक को परफेक्ट बनाता है. इसे बनाना काफी आसान होता है. बस आपको बालों को आगे की तरफ से दो भाग में करना होता है. दोनों तरफ के थोड़े से बालों को लेकर ट्विस्ट करते हुए पीछे की तरफ ले जाकर पिनअप कर दें। इसके लिए आप पिन की मदद ले सकती हैं. इससे आपके बाल खुलेंगे नहीं और आपको एक डिफरेंट लुक मिलेगा. जो आपकी ब्यूटी को बढ़ा सकती हैं. 

 

स्टाइलिश दिखते हैं पोकर स्ट्रेट बाल

खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप अपने बालों को पोकर स्टेट लुक दे सकती हैं. यह बेहद आसान है. आपको सबसे पहले स्ट्रेटनर की मदद से अपने बालों को स्ट्रेट करना होगा. फिर बालों को सेंटर पार्टीशन दें। बालों के इस स्टाइल से पहले अपने बालों में सीरम जरुर लगाएं. यह एक ऐसा हेयरस्टाइल होता है, जो सारे आउटफिट के साथ फिट बैठती है और आपको परफेक्ट लुक देती है. 

 

हर आउटफिट पर जंचता है ओपन कर्ल्स

बालों का ओपन कर्ल्स ऐसी हेयरस्टाइल होती है, जो करीब-करीब हर आउटफिट पर जंचती है. इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी यह है कि आपके बाल सही तरीके से कर्ली हो. सबसे पहले अपने बालों को किसी अच्छे ब्रांड के कर्लर से कर्ल करें। इसके बाद हेयर स्प्रे की मदद से इसे सेट कर लें. इससे आपके बाल लंबे समय तक कर्ली बने रहेंगे और आपके स्टाइलिश लुक देंगे.

 

ये भी पढ़ें