कई लड़कियां अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए काफी कोशिशें करती हैं. लाख कोशिश करने के बाद भी वह अपने नाखूनों को बड़ा और खूबसूरत नहीं बना पाती हैं, ऐसे में कई लड़कियां नेल एक्सटेंशन करवाती है, लेकिन नेल एक्सटेंशन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.


अक्सर लड़कियां नेल एक्सटेंशन करते वक्त कई गलतियां कर देती है, जिससे उन्हें बाद में पछतावा होने लगता है. आज हम आपको ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो आपको नेल एक्सटेंशन के दौरान नहीं करनी है. आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.


कितने तरह का नेल एक्सटेंशन? 


नेल एक्सटेंशन करना हर लड़की को पसंद होता है, लेकिन नेल एक्सटेंशन करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए. बता दें कि नेल एक्सटेंशन दो प्रकार की होती है, पहले एक्रेलिक नेल एक्सटेंशन तो वहीं दूसरा जेल वाला नेल एक्सटेंशन होता है. एक्रेलिक नेल एक्सटेंशन थोड़ा हार्ड होता है और जेल नेल एक्सटेंशन लाइट होता है.  दोनों नेल एक्सटेंशन हजार से 1500 रुपये के बीच में हो जाते हैं.


नाखूनों को करें मजबूत


नेल एक्सटेंशन नाखून की खूबसूरती को बढ़ा देता है. लेकिन जब भी आप नेल एक्सटेंशन करवाए, तो इस चीज का ध्यान जरूर रखें, कि आपके नाखून स्वस्थ हैं या नहीं, क्योंकि कुछ लड़कियों के नाखून कमजोर होते हैं. ऐसे में नेल एक्सटेंशन करना उन्हें दिक्कत दे सकता है. इससे उनके नाखूनों को नुकसान भी पहुंच सकता है. इसलिए यह जरूरी है कि आपको आपके नाखूनों को मजबूत करना है. उसके बाद ही नेल एक्सटेंशन करवाना चाहिए.


अनुभवी टेक्नीशियन से करें बात


इसके अलावा नेल एक्सटेंशन करने से पहले आप किसी अनुभवी टेक्नीशियन से खुलकर बात जरूर करें. उन्हें बताएं कि आप किस तरह के नेल एक्सटेंशन करना चाहती है, क्योंकि कई बार कुछ लड़कियां खुलकर बात नहीं करती है, जिससे बाद में उन्हें नेल एक्सटेंशन को लेकर कई सारी परेशानियां होती है. नेल एक्सटेंशन करने से पहले ध्यान रहे कि जिससे आपने एक्सटेंशन करवा रही है, वह एक्सपीरियंस है या नहीं.


अपने हिसाब से बनवाएं डिजाइन


जब भी आप नेल एक्सटेंशन पर डिजाइन बनवाए, तो सोच समझ कर बनाएं. क्योंकि कई बार डिजाइन बनने के बाद लड़कियों को वह डिजाइन कम पसंद आती है. आप इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर नेल एक्सटेंशन करवा सकती हैं. नेल एक्सटेंशन आपके नाखूनों को खूबसूरत बनाने में मदद करता है, लेकिन उन्हें सुरक्षित रखना आपका काम होता है नहीं तो आपके नाखूनों को नुकसान पहुंच सकता है.


यह भी पढ़ें:  Hair Care Tips: काले और घने बाल पाने के लिए इस्तेमाल करें ये खास बीज, इसके फायदे कर देंगे आपको हैरान