Dresses In Your Wardroabe: फैशन के मामले में लड़कियां हमेशा आगे रहना चाहती हैं और इसीलिए वो फैशन ट्रेंड को फॉलो करती रहती हैं. अगर आप लड़कियों का वार्डरॉब देखेंगे तो उसमें लेटेस्ट फैशन आउटफिट्स आपको जरूर नजर आएंगे. बावजूद इसके जब कहीं जाना हो या कोई पार्टी अटेंड करनी हो तो लड़कियां अक्सर कंफ्यूज रहती हैं कि आज क्या पहनें. अमूमन हर लड़की के साथ यह समस्या रहती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे फैशन टिप्स देने जा रहे हैं जो आपकी इस समस्या का समाधान करेगी. इसके लिए बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाने की जरूरत है. आपको अपने वॉर्डरोब में कुछ खास कपड़ों को शामिल करना होगा जिससे आप हर ओकेजन में फैशनेबल और ट्रेंडी नजर आएंगी.
ब्लैक लेगिंग
लड़कियां अपने वॉर्डरोब में ब्लैक लेगिंग्स को जगह जरूर दें, क्योंकि इसे आप लॉन्ग टॉप, लॉन्ग टीशर्ट, कुर्ती और स्कर्ट टॉप के साथ भी पेयर कर सकती है. अगर आप कम्फर्टेबल और ट्रेंडी कपड़ों की तलाश में हैं तो लैगिंग्स बेस्ट ऑप्शन है. ट्रैवलिंग टाइम हो या फिर फ्रेंड्स के साथ हैंग आउट करना हो, आप ब्लैक लेगिंग्स के साथ वेस्टर्न और इंडियन दोनों लुक पा सकती हैं.
ब्लैक एंड ब्लू जींस इज़ मस्ट
दो कलर की जींस आपके वार्डरॉब का हिस्सा जरूर होने चाहिए. डार्क ब्लू और ब्लैक कलर का जींस आपके वार्डरोब में होना कंपलसरी है क्योंकि ये वो दो कलर हैं जो कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होते. तो जब आपको कहीं बाहर जाना हो और आप ये समझ ना पा रही हों कि आपको क्या पहनना है तो ब्लू जींस के साथ किसी भी कलर की टी-शर्ट या कुर्ती टीमअप कर सकती हैं. ब्लैक जींस के साथ भी हर कलर का टॉप ट्रेंडी लगता है.
व्हाइट शर्ट
लड़कियां अक्सर एक ही लुक से बोर हो जाती हैं, जिस वजह से वो अपने स्टाइलिश कपड़ों को भी पहनना बंद कर देती है. ऐसे में अपने वार्डरोब में चेंज के लिहाज से आप एक व्हाइट शर्ट को जरूर शामिल करें. इस व्हाइट शर्ट को आप अलग अलग बॉटम वियर के साथ पेयर कर हर बार एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं. व्हाइट शर्ट पैंट, जींस, पलाजो और स्कर्ट के साथ ट्रेंडी लुक देगा. व्ह
ये भी पढ़ें
Monsoon Recipe: मसाला ब्रेड को करेंगे एक बार ट्राई तो बची ब्रेड को फेंकने का नहीं आएगा विचार
Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर करें ये 5 खास उपाय, पैसों की कभी नहीं होगी कमी