एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fashion Tips: वार्डरोब में ये छोटा सा चेंज,आपकी खूबसूरती को देगा और निखार
बिना जिम जाए अगर आप दिखना चाहतीं हैं स्लिम ट्रिम, तो आपको जरूरत है अपनी वार्डरोब में थोड़ा बदलाव करने की ताकि आपका लुक बदल जाएं.
Fashion Tips to look Slim : अगर आपका वेट ज्यादा है और उसको कम करने के लिए आप सारे तरीकों को आजमा चुकी हैं लेकिन पर फिर भी आपके शरीर पर एक इंच का भी कोई फर्क नहीं पड़ है. तो हम आपको बता रहें हैं पतले नजर आने के कुछ ऐसे सीक्रेट्स टिप्स, जिसको आप किसी भी फंक्शन के लिए यूज कर सकती हैं. इससे आपका वजन तो कम नहीं होगा पर आप किसी खास मौके पर स्लिम और स्टाइलिश जरूर दिख सकतीं हैं. बस आपको करना ये है कि अपने कपड़ों में प्रिंट, फैब्रिक, कलर और सही फिटिंग का चुनाव करें ऐसा करके आप अपने लुक को चेंज कर सकतीं हैं.
- स्लिम दिखने के लिए सबसे पहले ये जानें आपके शरीर का कौन सा बॉडी पार्ट भारी है.
- अगर कमर के ऊपर का भाग हैवी है, तो ऐसे कपड़े खरीदें, जिससे ऊपर का हिस्सा कम दिखे।
- कभी भी एक ही कलर का फैब्रिक ना पहनें बल्कि मिक्स कलर पहनें, इससे आप और भी स्लिम नजर आएंगी.
- बड़े प्रिंट वाले कपड़े बिलकुल भी ना पहनें क्योंकि बड़ा प्रिंट पहनने से मोटापा अधिक नजर आता हैं.
- हमेशा छोटे प्रिंट वाले ही कपड़े पहनना की कोशिश करें.
- जब भी जींस पहनें, तो उसके साथ हमेशा लंबे टॉप पहनें. इसमें आप ज्यादा मोटी नहीं लगेंगी.
- हमेशा वर्टिकल लाइन वाले कपड़े पहनें. ये आपको पतला और लंबा दिखाएंगे.
- मोटापा छिपाने के लिए ज्यादा टाइट और ज्यादा ढीले कपड़े, दोनों ही खराब लगते हैं, इसलिए ऐसे कपड़े पहनें जो न ज्यादा टाइट हों और न ही ढीले.
- शोल्डर ब्रॉड नजर ना आए इसके लिए वी-नेक के कपड़े पहनने चाहिए.
- कभी भी भारी और नेट वाली साड़ी न पहनें. पतले बॉर्डर वाली साड़ी का ही चुनाव करें.
- अगर साड़ी हैवी है तो ब्लाउज सिंपल पहनें.
- इस बात का ध्यान रखें कि कुर्ती या लहंगे पर भारी कढ़ाई न हो, इससे शरीर भारी लगेगा.
- हमेशा जॉर्जेट या क्रेप फैब्रिक वाले लहंगे पहनें और ब्लाउज को नेट फैब्रिक में बनवाएं.
- जब भी लहंगा खरीदे तो छोटे डिजाइन वाला लहंगा लें.
- स्लिम दिखने के लिए आप छोटी स्लीवज़ पहनें। फुल स्लीवस या हॉफ स्लीवस पहनने से बचें.
ये भी पढ़ें : Saree with Sneakers: साड़ी के साथ पहनना है स्नीकर्स, तो इस टिप्स को करें फॉलो
Fashion Tips: शाॅर्ट लैग की लड़कियां इस टाइप के जींस को कैरी कर दिख सकती है कूल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement