Ethnic Look with Shirt: लगातार बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ लड़कियां अक्सर कई तरह के नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. एक्सपेरिमेंट्स कई बार इतने लाजवाब होते हैं जिनसे नजरें हटाना किसी के लिए भी मुश्किल हो जाता है. खास तौर पर इन दिनों फ्यूजन एथनिक लुक का क्रेज़ तेजी से बढ़ा है. लड़कियां अपने एथेनिक ड्रेसेस को फ्यूज़न कर पहनना पसंद कर रही हैं.
फेस्टिव सीजन बस आने ही वाला है तो अगर आप इस फेस्टिव सीजन कुछ एथेनिक फ्राई करने का सोच रही है लेकिन थोड़ा डिफरेंट तो आपकी इस कंफ्यूजन को इस खबर में हम दूर करने वाले हैं. आज हम आपको बताएंगे कि शर्ट के साथ आप कौन-कौन से ड्रेसेस को ट्राई कर उन्हें बेस्ट एथनिक लुक में तब्दील कर सकती हैं.
शर्ट को साड़ी के साथ करें ट्राई
अगर आपको साड़ी के साथ का मैचिंग ब्लाउज तैयार करवाने का टाइम नहीं मिला हो तो आप शर्ट के साथ साड़ी ट्राई कर सकती हैं. यह लुक आप पर बेहद कूल लगेगा. इसके साथ आप लाइट मेकअप करें. लाइट मेकअप आपको लुक में चार चांद लगा देगा.
शर्ट और लहंगे का लुक होगा लाजवाब
अपने लुक को कुछ डिफरेंट और एलिगेंट बनाना है तो लहंगे के साथ शर्ट का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है.
तो अगर आप इस फेस्टिव सीजन कुछ नया ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप यह लुक चूज़ कर सकती हैं.यह कॉम्बिनेशन आपको बेहद स्टाइलिश बना देगा.
शर्ट विद प्लाजो
महिलाएं अक्सर प्लाजो को साथ कुर्ता पेयर करती हैं. लेकिन अगर आप वेस्टर्न और इंडियन का फ्यूज़न पहनना चाहती हैं तो आप प्लाजो के साथ शर्ट ट्राई कर सकती हैं.शर्ट के साथ प्लाजो बेहद शानदार लुक देते है.
शर्ट को स्कर्ट के साथ करें पेयर
स्कर्ट के साथ आप शर्ट ट्राई कर सकते हैं. शर्ट के साथ स्कर्ट का लुक बहुत ही डिफरेंट और यूनीक लगता है. ये कॉम्बिनेशन आपको वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही लुक देगा. तो अलग आप इस फेस्टिव सीज़न सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो इस लुक को जरूर ट्राई करें.
ये भी पढ़ें