Cleansing Face: चेहरा साफ और हाइड्रेट रखने के लिए करने का सबसे आसान तरीका है फेस वॉश लगाइए और पानी से धो लीजिए. लेकिन क्या सिर्फ इतना करने से बात बन जाएगी. हालांकि, इसका फायदा मिल सकता है जब इसे सही तरीके से किया जाए. कभी-कभी, हम जाने-अनजाने में कुछ फेस वॉश संबंधी गलतियां कर देते हैं, जिससे कई दूसरी स्किनकेयर प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं. जैसे मुंहासे और ब्लैकहेड्स संबंधी दिक्कतें. ऐसे में इनके बारे में जानना जरूरी है. स्किन स्पेशलिस्ट डॉ आंचल पंथ ने हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए कुछ टिप्स बताएं हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन पा सकते हैं.
ड्राई स्किन पर डायरेक्ट फेस वॉश नहीं अप्लाई करना चाहिए
कभी भी डायरेक्ट स्किन पर फेसवॉश अप्लाई नहीं करना चाहिए. जब भी चेहरे पर फेस वॉश लगाएं उससे पहले चेहरे को गीला कर लें. डॉ. पंथ के मुताबिक चेहरे को गीला करने के बाद फेस वॉश लगाने से फैलता है और इससे आपकी स्किन पर ज्यादा असर दिखता है.
फेस वॉश इतनी मात्रा में ही चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए
किसी भी चीज की अधिक मात्रा नुकसानदेह ही हो सकती है. इसलिए अपने स्किन का खास देखभाल आप खुद ही अच्छे से कर सकती हैं. इसलिए जब चेहरे की सफाई की बात आती है तो एक चीज हमेशा ध्यान रखें कि फेसवॉश की मात्रा एकदम सही हो. मतलब न ज्यादा हो और न कम हो. डॉ. पंथ के मुताबिक अधिक फेसवॉश का यूज चेहरे पर नुकसानदेह साबित हो सकता है. इससे आपकी स्किन ड्राई हो सकती है.
चेहरे पर फेस वॉश लगाने के बाद कुछ मिनट छोड़ दें
स्किन स्पेशलिस्ट के मुताबिक फेस वॉश लगाकर तुरंत नहीं धोना चाहिए. सबसे पहले चेहरे पर फेस वॉश लगाकर इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद ही पानी से धोएं. ताकि यह चेहरे पर सही से काम कर सके. यदि आपकी स्किन ऑयली है तो सैलिसिलिक एसिड वाली फेस वॉश ही चेहरे पर यूज करें. तुरंत फायदा दिखेगा.
तौलिया से जोर से न रगड़ें
एक तौलिया लें उसे हल्का सा गर्म करें और फिर उसे अपनी स्किन पर थपथपाएं. डां. पंथ के मुताबिक स्किन पर मॉइस्चराइज़र लगाने से पहले थोड़ा फ्री छोड़ें.
तुरंत मॉइश्चराइजर लगाएं
कोई भी स्किन केयर रूटीन मॉइश्चराइजर के बिना अधूरा है. स्किन स्पेशलिस्ट के मुताबिक चेहरे को धोने के तुरंत बाद मॉइस्चराइज़ लगाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: खांसी और छाती में दर्द ही है इस गंभीर बीमारी के लक्षण, अगर हो जाए तो जान भी जा सकती है! जरूर पढ़ें