Banarsi Saree Care Tips: अपनी बनारसी साड़ी को सालों साल रखना चाहती हैं नया, इन बातों का रखें खास ख्याल
अगर आप भी बनारसी साड़ी की देखभाल को लेकर परेशान रहती हैं तो हमारे दिए गए कुछ सुझावों पर विशेष ध्यान दें. इन उपायों से आपकी साड़ी लंबे समय तक खूबसूरत और नई जैसी बनी रहेगी.
How to Care Banarsi Saree: भारतीय महिलाओं की सबसे पसंदीदा साड़ियों में से एक है बनारसी साड़ी. चाहें जनाना कितना भी बदल क्यों न गया हो लेकिन, आज भी महिलाओं में बनारसी साड़ी को लेकर वहीं क्रेज बरकरार है. आज भी नई जनरेशन की पहली पसंद बनारसी साड़ी ही है. कई बॉलीवुड हसीनाओं ने भी अपनी शादी में बनारसी साड़ी ही पहनी थी. यह साड़ी देखने में बहुत खूबसूरत लगती है लेकिन इसे बहुत केयर के साथ रखना पड़ता है. लोग इसके केयर से काफी घबराते भी हैं क्योंकि थोड़ी लापरवाही के कारण यह खराब हो सकती है.
अगर आप भी बनारसी साड़ी की देखभाल को लेकर परेशान रहती हैं तो हमारे दिए गए कुछ सुझावों पर विशेष ध्यान दें. इन उपायों से आपकी साड़ी लंबे समय तक खूबसूरत और नई जैसी बनी रहेगी. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में-
बनारसी साड़ी को कहां और कैसे रखें
अक्सर किसी भी पार्टी में बनारसी साड़ी पहनने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी होती है इसे वापस रखने की. इसे किसी ब्रीफ केस में रखने से बचें और किसी हैंगर में लटकाकर और ठीक से कबर करके स्टोर करें. बिना ठीक से कवर किए इसे स्टोर करने से यह खराब हो जाता है. इसके साथ ही इसे कही भी रखते समय इसे अखबार से जरूर कबर कर दें जिससे इसमें सिलवटें न पड़ें.
नेप्थलीन बॉल से कीड़े रहेंगे दूर
कई बार साड़ी को ठीक से स्टोर न करने के कारम इसमें कीड़े लग जाते हैं और यह खराब हो जाती है. कीड़े साड़ी के धागों को खराब कर देते हैं. ऐसे में इसे कीड़े से बचाने के लिए आप साड़ी को नेप्थलीन बॉल के साथ स्टोर करें.
बानरसी साड़ी पहनने के बाद ड्रायक्लीन (Dry Clean) जरूर करवाएं
ध्यान रखें कि बानरसी साड़ी पहनने के बाद इसे ड्रायक्लीन करवाना बहुत जरूरी है. अगर साड़ी में किसी तरह का दाग लगा है तो इसे हटाना बहुत जरूरी है क्योंकि यह बाद में जल्दी नहीं हटता है. इसलिए यह साड़ी पहनने के बाद ड्रायक्लीन करा कर ही अलमारी में रखें.
ये भी पढ़ें-
Migraine Problem: माइग्रेन के दर्द से रहते हैं परेशान तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर पाएं आराम