क्यों होते हैं अंडरआर्म्स काले? साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
काले अंडरआर्म्स को लेकर हर कोई परेशान रहता है, इसे क्लीन करने के लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे.
अंडरआर्म्स का कालापन कई बार लोगों को शर्मिंदा महसूस करवाता है. लोग कालापन दूर करने के लिए कई प्रयत्न करते हैं लेकिन उन्हें फिर भी कोई फायदा नहीं होता है. अक्सर कई बार गलत उपाय करने से लोगों की स्किन लाल पड़ने लगती है, फुंसियां होने लगती है और इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. क्या आप भी कालेपन को लेकर परेशान है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कई आसान उपाय बताएंगे, जिसे कर आप आसानी से काले अंडरआर्म्स को क्लीन कर सकते हैं.
अंडरआर्म्स काले होने का कारण
काले अंडरआर्म्स दिखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते, इसके काले होने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे कि हार्मोंस में बदलाव, अच्छी तरह साफ सफाई न रखना, इन्हें साफ करने के लिए रेजर का उपयोग करना, केमिकल वाले क्रीम का इस्तेमाल करना, अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं इसके अलावा तंग कपड़े पहनने से पसीना आता है और पसीने से अंडरआर्म्स काले पड़ने लगते हैं.
ऐसे करें साफ
काले अंडरआर्म्स सुंदरता को कम कर देते हैं. इसे क्लीन करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं. जैसे कि हल्दी पाउडर में थोड़ा दूध या दही मिलाकर इसका पेस्ट बना ले फिर इसे 15 से 20 मिनट के लिए अंडर आर्म्स पर लगाएं इससे आराम मिलता है.
नींबू के रस को अंडरआर्म्स पर लगा कर 15 मिनट तक मालिश करें.एलोवेरा भी अंडरआर्म्स क्लीन करने के लिए काफी फायदेमंद माना गया है.
खीरे के टुकड़े को अंडरआर्म्स पर रगड़े ऐसा 15 मिनट करने के बाद इसे धो लें इससे भी अंडरआर्म्स साफ होंगे.
बेसन में थोड़ा दही और हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट बना ले इस पेस्ट को 15 मिनट तक अंडरआर्म्स पर लगाए और मालिश करें ऐसा करने से भी अंडरआर्म्स क्लीन होते हैं.
इन सब उपाय को करने के बाद भी आपको असर नहीं होता है तो फिर आप डॉक्टर की सलाह लेकर चिकित्सा उपचार करवा सकते हैं.