Hartalika Teej 2021 Makeup Tips: हरतालिका तीज का व्रत महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के लिए रखती हैं. यह त्योहार हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. माना जाता है कि व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि यह निर्जला व्रत होता है. विवाहित स्त्रियों के साथ-साथ विवाह योग्य लड़कियां भी यह व्रत उत्तम वर पाने के लिए रखती हैं. बता दें कि यह व्रत उत्तर भारत के कई स्थानों पर रखा जाता है. इस दिन महिलाएं सोलह सिंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. इस साल यह त्योहार 9 सितंबर 2021 को मनाया जाएगा. आप भी इस खास मौके पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपनाएं यह आसान मेकअप टिप्स-
मेहंदी लगाएं
भारतीय परंपरा में हमेशा मेहंदी को बहुत शुभ माना जाता है. हर तीज त्योहार में महिलाएं मेहंदी जरूर लगाती है जिससे उनके हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. इसे दिन आप भी आपने हाथों पर मेहंदी लगाएं और अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं. आप मेहंदी लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से लगा सकती हैं.
चेहरे की क्लींजिंग और टोनिंग करें
जब भी आप चेहरे पर मेकअप अप्लाई करें तो इससे पहले उसे ठीक तरह से साफ जरूर कर लें. सबसे पहले चेहरे की ठीक तरह से क्लींजिंग और टोनिंग करें. इसके बाद आप चाहें तो चेहरे को बर्फ के टुकड़े से भी साफ कर सकती हैं. इसके बाद आपका मेकअप काफी देर तक टिका रहेगा.
चेहरे की मॉइश्चराइजिंग करें
चेहरे की क्लींजिंग और टोनिंग करने के बाद इसे मॉइश्चराइज करना ना भूले. इससे चेहरे पर नमी बरकरार रहती है और यह रूखी नहीं होती है.
फाउंडेशन का करें इस्तेमाल
फाउंडेशन बेस से चेहरा स्मूथ और इवन हो जाता है. याद रखें कि फाउंडेशन लगाते वक्त अपनी स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें.
कंसीलर और फेस फेस प्राइमर लगाएं
कंसीलर की मदद से आप अपने चेहरे के सभी दाग धब्बे छुपा सकती हैं. इसे डॉट -डॉट करके लगाएं और बाद में स्पॉन्ज की मदद से सेट करें. इसके बाद चेहरे पर फेस प्राइमर लगाएं. यह चेहरे को सेंट लुक देता है और यह चेहरे पर मेकअप को अधिक देर रोककर रखता है.
आंखों का मेकअप करें
इसके बाद आप आई मेकअप कर सकती हैं. इसके लिए आंखों पर आईशैडो लगाएं और फिर काजल और मस्कारा लगाएं. आप कोशिश करें कि लिक्विड काजल की जगह पेंसिल काजल का इस्तेमाल करें.
लिपस्टिक का करें इस्तेमाल
फिर आपने साड़ी से मैच करती हुई कोई भी लिपस्टिक लगा सकती है. इससे पहले चाहें तो थोड़ा मोटा लिप लाइनर भी लगा लें.
ये भी पढ़ें-
Relationship Tips: क्या आपको भी अपने बेस्ट फ्रेंड से हो गया है प्यार, इन आसान टिप्स से लगाएं पता