Chhath Puja 2021 Styling Tips: आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) की आज से शुरूआत हो चुकी है. इस त्योहार की तैयारी दिवाली के बाद से ही शुरू हो जाती है. वैसे तो यह त्योहार मुख्य तौर पर बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) और पूर्वी उत्तर (Eastern Uttar Pradesh) प्रदेश में मनाया जाता है. इस पर्व पर छठ व्रती उगते और डूबते डुए सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी आराधना करती हैं. यह त्योहार दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है. इसे व्रती खासतैर पर घर में सुख, शांति और समृद्धी के लिए करती हैं. इस साल यह त्योहार 8 नवंबर 2021 से शुरू होकर 11 नवंबर 2021 को समाप्त होगा. व्रती इस दौरान 36 घंटे का निर्जला उपवास करेगी.
इस खास मौके पर महिलाएं ज्यादातर साड़ी (Traditional Look) ही पहनना पसंद करती हैं क्योंकि इस तरह के त्योहार में साड़ी ही ज्यादा खीबसूरत लगता है. अगर आप छठ के खास मौके पर साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो हम आपको कुछ ऐसे साड़ी ऑप्शन (Saree Styling Tips) बताने वाले हैं जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं. यह आपको ट्रेंडिशल के साथ-साथ स्टाइलिश और फैशनेबल (Fashional Look in Chhath Puja) लुक भी देगा. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
बनारसी साड़ी से करें खुद को स्टाइल
आजकल बनारसी साड़ी (Banarsi Saree) का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ा है. यह आपको एथनिक (Ethnic Look) के साथ-साथ रॉयल (Royal Look) लुक भी देता है. बनारसी साड़ी सलेक्ट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कलर का भी सलेक्शन सही होना चाहिए. आप रेड, येलो या ग्रीन कलर को सलेक्ट कर सकती हैं. यह कलर पूजा के हिसाब से बेहद शुभ माने जाते हैं. इसके साथ ही साड़ी में अगर गोल्डन बॉर्डर हो तो यह बेहद खूबसूरत लगता है.
चंदेरी साड़ी से करें खुद को स्टाइल
आजकल चंदेरी साड़ी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. चंदेरी कलर की लाल साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है. यह लुक छठ पूजा जैसे मौको के लिए बिल्कुल सही है. बता दें कि लाल रंग का छठ पूजा जैसे मौके पर बहुत महत्व होता है. यह आपको स्टाइलिश और आकर्षक बनाता है. अगर इस साड़ी में गोल्डन बॉर्डर हो तो यह भी ज्यादा खूबसूरत लगता है.
बूटी कढ़ाई साड़ी
आप चाहें तो बूटी कढ़ाई वाली साड़ी से छठ के मौके पर खुद को स्टाइल कर सकती है. यह देखने में बहुत हैवी लगता है लेकिन, यह पहनने पर बहुत Comfortable होता है. आप चाहें तो ग्रीन या येलो कलर के बूटी कढ़ाई साड़ी में खुद को स्टाइल कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-