Diet for Dark Circle: थकान, नींद में कमी, सही डाइट न होने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बनने लगते हैं. इसकी वजह से आपकी खूबसूरती खराब होने लगती है. डार्क सर्कल को कम करने के लिए हम में से कई लोग क्रीम या फिर अन्य तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लग जाते हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स से आपको कोई बेहतर रिजल्ट नहीं मिलता है. ऐसे में नैचुरल तरीकों से डार्क सर्कल की परेशानी को दूर करना सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है. अगर आप डार्क सर्कल की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप हेल्दी डाइट का चुनाव करें. कुछ ऐसे हेल्दी आहार हैं जिसकी मदद से आप डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन आहार के बारे में-
डार्क सर्कल दूर करने वाले फूड्स
खीरा खाएं
डार्क सर्कल की समस्या को अगर आप कम करना चाहते हैं तो अपने आहार में खीरा शामिल करें. खीरा खाने से डार्क सर्कल की समस्या कुछ ही दिनों में कम हो सकती है. खीरे में मौजूद तत्व आपके शरीर को हाइड्रेट रखता है जिससे डार्क सर्कल की परेशानी कम की जा सकती है.
विटामिन ई युक्त डाइट का करें चुनाव
आंखों के ऊपर काले घेरे को कम करने के लिए विटामिन ई युक्त आहार जैसे- सूरजमुखी का बीज, मूंगफली, बादाम इत्यादि का सेवन करें. इससे डार्क सर्कल कम हो सकते हैं. साथ ही आपके शरीर को भी पोषण मिलता है.
हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे- पालक, पत्तागोभी, ब्रोकली इत्यादि को शामिल करें. इससे डार्क सर्कल दूर हो सकता है.
बेरीज का करें सेवन
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए बेरीज आपके लिए हेल्दी साबित हो सकता है. इससे आंखों की समस्याएं भी दूर होंगी. अगर आप डार्क सर्कल को कम करना चाहते हैं तो एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर बेरीज का सेवन करें. खासतौर पर ब्लूबेरी में डार्क सर्कल को दूर करने में असरदार साबित हो सकता है.
संतरा और पपीता
आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने के लिए संतरा और पपीता काफी हेल्दी साबित हो सकता है. संतरा विटामिन सी का काफी अच्छा स्त्रोत होता है. वहीं, पपीता में नैचुरल ब्लीचिंग गुण पाया जाता है जो डार्क सर्कल को कम करने में आपकी मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
Egg Allergy: अंडा खाते ही बच्चा बीमार पड़ता है तो हो सकती है एग से एलर्जी, ये हैं लक्षण
आजकल लोगों को क्यों होती है अधिक गैस बनने की समस्या और फूला रहता है पेट, जानें क्या है समस्या की जड़