Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पर लें बॉलीवुड सितारों जैसा लुक, इन स्टाइल आइडियाज से करें रॉक
Ganesh Chaturthi Traditional Outfit Ideas 2021: गणेश चतुर्थी के मौके पर दिखना चाहती हैं कुछ अलग तो बॉलिवुड के इन सितारों से लें स्टाइल आइडिया और दिखें सबसे अलग.
Fashion Ideas for Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी का पर्व आने ही वाला है. बाकी त्योहारों की तरह इस मौके पर भी अगर आप सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो बॉलिवुड के सितारों से फैशन आइडिया लेकर अपनी खुद की ड्रेस तैयार कर सकती हैं. इसमें आप अपनी पसंद नपसंद के हिसाब से फैब्रिक, कलर, सीक्वेंस आदि में फेरबदल कर सकती हैं लेकिन इन सितारों को ड्रेस में देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि आप कैसी दिखेंगी. तो देर किस बात की, देखें इन बॉलिवुड एक्टर्स की स्टाइल और डिजाइन करें अपना पर्सनल स्टाइल.
एवरग्रीन साड़ी –
कोई भी त्यौहार हो साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती. एलिगेंट और सिंपल होने के साथ ही ये आपको कंप्लीट लुक देती है. मैटीरियल और कलर आप अपनी च्वॉइस से चुन सकती हैं. इस बात का ध्यान रखें कि मैटीरियल लाइट हो तो ज्यूलरी हैवी रखें और भारी हो तो हल्की. गजरे के साथ पूरा करें अपना लुक.
शॉर्ट कुर्ती के साथ सलवार –
शॉर्ट कुर्ती और सलवार आजकल फिर से फैशन में है. गोल्डन कलर या जरी वर्क के साथ इसके लुक को और हैवी किया जा सकता है. इसे खास बनाने के लिए गोल्डन कलर का ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर डार्क कलर चुनेंगी तो फेस्टिवल लुक और बढ़ेगा.
लहंगा-चोली –
लहंगा चोली का कांबिनेशन भी हमेशा एवरग्रीन रहता है. बस मौके के हिसाब से कोशिश करें कि फैब्रिक और कलर हल्का हो. छोटे प्रिंट के साथ शिफॉन फ्रैब्रिक चुनें और पेस्टल कलर्स को प्रिफरेंस दें. दुपट्टे को कई तरह से कैरी करके स्टाइलिश दिख सकती हैं.
शरारा विद सूट –
अगर आपका प्लान सिंपल गेटअप में रहने का है तो शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ता पहन सकती हैं. इसमें एंब्रॉयडरी होगी तो लुक और अच्छा आएगा. कलर कांबिनेशन सिंपल रखें साथ में मेटल की ज्यूलरी के साथ फ्यूजन लुक पा सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
Health and Fitness Tips: जरूरत से ज्यादा पानी पीना बिगाड़ सकता है आपकी सेहत, जानें
Health Care Tips: डबल चिन और झुर्रियों से पाएं छुटकारा, घर पर ऐसे करें Facial Yoga