Tomato Facial : खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए अधिकतर लोग टमाटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी स्किन के लिए भी काफी अच्छा हो सकता है. जी हां, चेहरे पर अगर आप नियमित रूप से टमाटर लगाते हैं तो आपकी स्किन ब्राइट होती है. साथ ही इससे स्किन की टोनिंग भी बेहतर हो सकती है. टमाटर में मौजूद लाइकोपीन शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो आपकी स्किन की कई परेशानियों को दूर कर सकता है. अगर आप घर पर 15 मिनट का टोमैटो फेशियल करते हैं तो आपके चेहरे पर पार्लर जैसा निखार आएगा. आइए जानते हैं घर पर कैसे करें टोमैटो फेशियल?
क्लीजिंग है जरूरी
घर पर फेशियल करने से पहले क्लींजिंग करें. इशके लिए टमाटर के गूदे और कच्चे दूध को अच्छी तरह से मिक्स करें. इसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर मसाज करें. फिर कॉटन पैड की मदद से इसे हटा लें. इससे चेहरा साफ होगा.
स्क्रबिंग करें
क्लीजिंग के बाद स्क्रबिंग करना जरूरी होता है. इससे डेड सेल्स बाहर आते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए टमाटर को आधा काट लें. इसके बाद इसपर थोड़ा सा चीनी डालकर स्क्रब करें. ध्यान रखें कि चीनी ज्यादा मोटी न हो. साथ ही इससे स्किन पर ज्यादा प्रेशर न डालें.
स्टीमिंग
स्क्रब करने के बाद थोड़ी देर के लिए स्टीमिंग करें. इसके लिए एक बर्तन में पानी डालकर इसे अच्छे से गर्म करें. इसके बाद पानी को गैस से उतारकर एक तौलिये की मदद से सिर को ढककर स्टीम लें. इससे स्किन पर चमक आएगी.
अब है मास्क की बारी
स्टीमिंग के बाद टमाटर फेशियल करें. इसके लिए टमाटर का गूदा लें. इसमें चंदन पाउडर और शहद डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब एक नॉर्मल कपड़े की मदद से पैक को हटाएं और पानी से चेहरा धो लें. इससे आपकी स्किन की चमक बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें:
क्यों झड़ते हैं बाल? जानें, कैसे रोका जा सकता है हेयर फॉल