Hot Oil Manicure: लड़कियों को मैनीक्योर करवाना बड़ा पसंद है. और पसंद हो भी क्यों ना यह आपके हाथों को सुंदर जो बनाता है नाखूनों और हाथों की गंदगी साफ हो जाती है. यह एक तरह का कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है. वैसे तो मैनीक्योर कई तरह के होते हैं, लेकिन इन दिनों हॉट ऑयल मैनीक्योर काफी चर्चा में है. दरअसल सर्दियों में अक्सर हाथ रूखे हो जाते हैं.हाथों की प्रकृति नमी छिन जाती है ऐसे में आप हॉट ऑयल मैनीक्योर करते हैं तो यह आपके हाथों को और नाखूनों को मॉइश्चराइज करने में मदद करेगा और क्षतिग्रस्त क्यूटिकल से छुटकारा दिलाएगा.


हॉट ऑयल मेनीक्योर के फायदे
हॉट ऑयल मैनीक्योर आपके नेल्स के लिए काफी बेहतर होता है, गर्म तेल से नाखून की मालिश की जाती है,जिसकी वजह से तेल का पोषण नेल्स के अंदरूनी हिस्सों तक जाता है, इससे आपके हाथों की त्वचा भी ठीक हो जाती है, हाथों की मांसपेशियां रिलैक्स होती है और स्किन ग्लो करने लगती है.


अच्छे नाखून के लिए: हॉट ऑयल मैनीक्योर विभिन्न तरह के तेलों जैसे विटामिन ई ऑयल, तिल का तेल, सूरजमुखी के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. यह आपकी त्वचा को पोषण देने और त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने के साथ-साथ सुंदर नाखून पाने में मदद करता है.


रफ क्यूटिकल को हटाए:  लंबे समय तक काम में रहने की वजह से हाथ खुरदुरे हो जाते हैं जिस वजह से स्किन सूखी नजर आती है ,हाथ भद्दे दिखाई देते हैं. वहीं क्यूटिकल्स नाखूनों को हर तरह की समस्याओं से बचाने में मदद करते हैं ,लेकिन कभी-कभी यह बहुत ज्यादा सूख जाते हैं, ऐसे में हॉट ऑयल मैनीक्योर और इन क्यूटिकल्स को नरम बनाने में मदद करता है और हाथों की रूखी त्वचा और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है.


बल्ड सर्कुलेशन सुधारे: जब आप हॉट ऑयल मैनीक्योर के दौरान हाथों को तेल में डुबाते हैं तो आपके हाथों को गर्मी मिलती है और हाथों की मसाज होती है. इस वजह से ब्लड सरकुलेशन में सुधार होता है.


नाखून को मजबूती दे: अक्सर नाखून की देखभाल नहीं करने से वो कमजोर हो जाते हैं, ऐसे में नियमित रूप से हॉट फाइल मैनेजर आपके नाखूनों को मजबूत बनाने में मददगार है. यह आसानी से नहीं टूटते हैं.


घर पर हॉट ऑयल मेनीक्योर कैसे करें?
बता दें कि हॉट ऑयल मैनीक्योर कराने में पार्लर में बहुत खर्चा आता है, ऐसे में अगर आप जेब ढीली नहीं करना चाहते हैं, तो आप घर पर भी मैनीक्योर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अरंडी का तेल, सूरजमुखी तेल, विटामिन ई तेल, टी ट्री ऑयल, बादाम का तेल और जैतून का तेल इकट्ठा करें और सभी को मिलाएं.


सबसे पहले सभी तेलों को मिलाकर हल्का गर्म करें.


पूरी तरह से गुनगुना होने के बाद अपने नाखूनों को तेल के इस मिश्रण में डूब आए और हल्का हल्का रब करें.


अब मिश्रण को फिर से गर्म करें और पहले की तरह ही हाथों पर अप्लाई करें.


कुछ देर के बाद हाथ निकाल लें और इससे 15 से 10 मिनट तक मसाज करें, और फिर हाथों को फ्रेश पानी से धो लें. इसके बाद एक तौलिए से पोछ लें. ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Heavy bleeding: पीरियड के दौरान क्यों होने लगती है अचानक से हैवी ब्लीडिंग, खाने की ये चीजें तो वजह नहीं?



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.