Apply Ghee For Dandruff Control: अच्छे और हेल्दी बाल न सिर्फ आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं बल्कि ये आपके स्वस्थ होने की निशानी भी हैं. बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हेल्दी डाइट और अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. बालों की कंडीशनिंग के लिए तेल लगाना जरूरी है. अगर आपको डैंड्रफ बहुत रहती है तो इसके लिए आप घी का इस्तेमाल कर सकते हैं. घी में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को फायदा पहुंचाते हैं. घी बालों को रूसी से बचाने में मदद करता है. ये स्कैल्प को मालासेजिया फुरफुर फंगस से बचाता है जो डैंड्रफ का कारण बनती है. इसके अलावा घी में एंटीबैक्टीरिया और एंटीफंगस वाले गुण होते हैं जो बालों को कई समस्याओं से बचाता है. जानिए बालों के लिए कैसे फायदेमंद है घी.


बालों में घी लगाने के फायदे


1- बालों को मुलायम बनाए- घी लगाने से बाल मुलायम बनते हैं. घी में फैटी एसिड होता है, जो बालों को स्वस्थ बनाए रखने और नमी प्रदान करने में मदद करता है. घी में विटामिन-ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों की नमी को बनाए रखते हैं. 
2- डैंड्रफ खत्म करे- बालों में घी लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है. जिन लोगों को रूसी रहती है वो घी का उपयोग बालों में जरूर करें. बालों में डैंड्रफ की एक मुख्य वजह मालासेजिया फुरफुर फंगस है, जो घी लगाने से कम होती है. इसलिए आपको घी का इस्तेमाल बालों पर करना चाहिए.
3- हेयर टेक्सचर में सुधार- बालों में घी लगाने से हेयर टेक्सचर में सुधार आता है. घी में विटामिन-ई होता है जो केराटिन को बढ़ावा देता है. केराटिन एक ऐसा प्रोटीन होता है जिसस बाल स्वस्थ और मजबूत बनते हैं. 
4- बालों को सिल्की बनाए- घी लगाने से बालों के उलझने की समस्या कम हो जाती है. इससे त्वचा और बालों को नमी मिलती है. जिससे बाल मुलायम रहते हैं. इससे बालों के झड़ने की समस्या भी दूर हो जाती है. 
5- स्कैल्प इंफेक्शन को दूर करे- घी लगाने से बालों और स्कैल्प में होने वाले इंफेक्शन को भी दूर किया जा सकता है. घी में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने में मददगार होते हैं. घी लगाने से स्कैल्प इंफेक्शन खत्म हो जाता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Weight Loss: इन 5 मीठी चीजों को जी भरकर खाएं, नहीं बढ़ेगा वजन