Ginger benefits for skin: अदरक के फायदे के बारे में तो आपने अक्सर आपने सुना होगा. सर्दी, खांसी हो या जुकाम अदरक खाने के फायदे होते हैं.या पेट की चर्बी गलानी है तो अदरक फायदा करता है. लेकिन क्या आपने सुना हो अदरक का जूस स्किन पर लगाने से आपके गाल ग्लो करने लगेंगे. आपकी चेहरे कि झुर्रियां हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगी. स्किन पर अदरक के इस्तेमाल के फायदे के बारे में शायद ही आपने सुना होगा. अदरक आपको स्किन संबंधी परेशानियों से हमेशा के लिए निजात दिला देगी. आइए बताते हैं कैसे आप इसका इस्तेमाल स्किन पर कर सकते हैं. 


अदरक के रस का चेहरे पर इस तरह से करें अप्लाई


आप चाहते हैं कि आपका भी चेहरा कश्मीरी सेब की तरह लाल, ग्लोइंग और खूबसूरत दिखें तो आप अदरक के रस में गुलाब जल, और शहद मिलाकर अच्छे से चेहरे पर अप्लाई कीजिए. इस फेस मास्क को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दे. आप देखेंगे आपके चेहरे पर एक नेचुरल निखार आ जाएगा. 


झुर्रियां हो जाएगी खत्म
अदरक लगाने से आपके चेहरे की पूरी झुर्रियां हमेशा के लिए कम हो जाएगी. साथ ही चेहरे की टैनिंग भी खत्म हो जाएगी और आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा. 


स्किन की बैक्टीरिया हो जाएगी हमेशा के लिए खत्म
अदरक का जूस आपकी स्किन को डीप क्वलीन करने का काम करती है. इसका अगर आप रेगुलर यूज करते हैं तो आपके चेहरे पर मौजूद बैक्टीरिया हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. आप अदरक के रस से चेहरे पर अच्छी तरह से मजास कर सकते हैं. तब तक स्किन अच्छे से सूख न जाए. 


स्किन पर आएगी कसावट
अगर आपकी उम्र 40 से ज्यादा की है तो आप अदरक पााउडर में शहद, नींबू का रस मिलाकर सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं ताकि इससे आपके स्किन पर कसावट आएगी. इसे अगर आप रेगुलर स्किन पर इस्तेमाल करते हैं तो आपके चेहरे पर काफी बदलाव देखने को मिलेगा. 


ये भी पढ़ें: DIY Ubtan Recipe: पार्टी में हर तरफ होगी आपके हुस्न की चर्चा, गोल्डन ग्लो के लिए हफ्ते में 3 दिन लगाएं ये घरेलू फेस पैक