Fashion Tips: चुकंदर जूस में मिलाए ये खास चीज और 5 मिनट में Glossy Eyeliner, भूल जाएंगे मार्केट के महंगे काजल
Fashion Tips: आज काजल से जुड़ी ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं. जिससे जानने के बाद आप मार्केट के महंगे काजल को कर देंगे हमेशा के लिए BYE
Fashion Tips: 'कजरा रे कजरा रे... तेरे काले... काले नैना. ' इस गाने को आखिर कौन भूल सकता है. इस गाने की रिलीज के बाद एक चीज जो आम हो गई थी. वह थी जैसे ही कोई लड़की आंखों में मोटी सी काजल लगाए बाहर निकले. तो लड़का देखते ही ये गाना जरूर गुनगुनाने लगता था. हम बिल्कुल इसे गलत नहीं कह रहे हैं क्योंकि काजल चीज ही ऐसी है. सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स एक तरफ और काजल की खूबसूरती एक तरफ. काजल का रंग भले ही काला होता है, लेकिन किसी भी लड़की या महिला अपनी आंखों में सजा ले तो फिर उनकी खूबसूरती देखने लायक होती है. सदियों से महिलाएं अपनी आंखों की खूबसूरती को निखारने के लिए काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल करती आ रही हैं.
मार्केट के महंगे काजल को करें Bye
आज के मॉर्डन लाइफस्टाइल में अगर आपने ध्यान दिया होगा तो एक चीज जो हर उम्र की लड़कियां या महिलाएं के हैंडबैग में मिल जाएगी. वह है काजल. आजकल तो मार्केट में कई सारे महंगे और कलरफुल काजल मिलने लगे है, लेकिन ब्लैक काजल की खूबसूरती अभी भी बरकरार है. वहीं दूसरी तरफ मार्केट में मिलने वाले काजल में काफी ज्यादा केमिकल होते हैं. जिसकी वजह से महिलाओं और लड़कियों में आंखों से जुड़ी समस्या भी पहले से ज्यादा बढ़ गई है.
घर पर बनाएं चुकंदर से काजल
लड़कियों और महिलाओं में काजल के शौक को देखते हुए आज हम आपको काजल से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपको मार्केट की काजल पर डिपेंड नहीं रहना होगा बल्कि आप घर में आयुर्वेदिक तरीके से खुद के लिए काजल बना सकते हैं. घर के बने काजल में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई केमिकल भी नहीं होगी जिससे किसी भी तरह के साइडइफेक्ट्स होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है.
पिंक आईलाइनर बनाने के लिए चुकंदर में मिलाएं एलोवेरा जेल
यदि आप अपने मेकअप के साथ हमेशा कुछ अलग करना पसंद करती हैं. तो यह टिप्स आपके काम की है. एक शानदार आईलाइनर फॉर्मूला आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कैसे फटाफट घर पर चुकंदर के जूस का काजल बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आधा चुकंदर को अच्छे से पीस लें. चुकंदर के रस को छानकर एक बाउल में निकाल लीजिए. एक दूसरे बाउल में एक चम्मच चुकंदर का रस ले लीजिए और फिर उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. दोनों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें. और फिर काजल करने वाले ब्रश की मदद से इस पेस्ट को अपने आंखों पर लगा लें. इसका एक फायदा यह होगा कि इस पेस्ट का आपके आंखों पर किसी भी तरह के साइडइफेक्ट्स नहीं होंगे. दूसरा फायदा यह है कि इसे कोई भी देखेगो तो कहेगा आपने मरून कलर का आईलाइनर कहां से लिया है.
एक्टिव चारकोल आईलाइनर
होममेड ब्लैक चारकोल आईलाइनर में उपयोग किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है चारकोल है. सबसे पहले चारकोल का पाउडर बनाया जाता है. और फिर इसमें पानी या किसी भी नारियल, बादाम, या जोजोबा तेल के साथ मिलाया जाता है. अगर आप घर पर चारकोल आईलाइनर बना रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले चारकोल का पाउडर ले और उसमें नॉर्मल पानी मिलाएं. फिर पतले मेकअप ब्रश की मदद से इसे अपनी आंखों पर लगाएं बन गया आपका ब्लैक आईलाइनर.
ये भी पढ़े: पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो सकता है गैस्ट्रिक अल्सर का लक्षण, ऐसे करें पहचान और इलाज