Goa घूमने जाने की कर रही हैं प्लानिंग? ड्रेसिंग स्टाइल में बिल्कुल न करें ये आम गलतियां
Goa Trip: गोवा में अगर आपके ड्रेसिंग स्टाइल में थोड़ी भी कमी रह गई या गलती हो गई तो लुक पूरी तरह बिगड़ सकता है. फैशन सेंस के बारे में जानकारी रखते हुए भी ज्यादातर लोग गोवा फैशन में मात खा जाते हैं.
![Goa घूमने जाने की कर रही हैं प्लानिंग? ड्रेसिंग स्टाइल में बिल्कुल न करें ये आम गलतियां Goa Fashion Tips: planning to go Goa, not make common mistakes in dressing style Goa घूमने जाने की कर रही हैं प्लानिंग? ड्रेसिंग स्टाइल में बिल्कुल न करें ये आम गलतियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/8cd33f05d1dac60a5709d2e5d7f9bca71659236977_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीच पर पहने ये फुटवियर
आप गोवा जाएँ और समुंद्र बीच पर न जाएं ऐसा हो ही नहीं सकता है. इसलिए आपको गोवा ट्रिप के दौरान बहुत ही कंफर्टेबल और कूल लुक के फुटवेयर चूज़ करना चाहिए. बीच पर रबड़ या क्रॉक्स की सैंडल एक अच्छा ऑप्शन है.
नायलॉन के कपड़े रहेंगे बेस्ट
पानी में जाने के लिए एक अलग ही कपड़े होते हैं, क्योंकि बीच पर जाकर आप जींस और टीशर्ट पहनकर एंजॉय नहीं कर सकते. तो अगर आप गोवा की ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो पानी में नहाने के हिसाब से कपड़े पैक करने होंगे. ऐसे कपड़ों में नायलॉन के कपड़े सबसे ज्यादा बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं क्योंकि यह जल्दी सूख जाते हैं. इसके अलावा आप अपने साथ कॉटन के ट्राउज़र्स, शॉर्ट्स, वन पीस, स्कार्फ जैसे स्टाइलिश ड्रेसिंग ऑप्शन ऑप्ट कर सकती हैं.
भूलकर भी न ले जाएं हिल्स
गोवा जाने वाले ज्यादातर लोग यह गलती जरूर करते हैं. अगर आप गोवा में आरामदायक और कूल अंदाज़ में घूमना चाहती हैं तो हील्स को अपने साथ बिल्कुल भी कैरी ना करें. इसकी बजाय आप शूज, सैंडल रख सकती हैं. गोवा के रेतीले समुद्री तटों पर आपकी हील्स धंसेगी और आप अनकंफरटेबल हो जाएंगी. तो फैशन स्टाइल में ये गलती करने से बचें.
ये भी पढ़े
Health Tips : आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है कॉन्टेक्ट लेंस, हो सकती हैं ये समस्याएं
Eyes Health : आंखों की थकान को करना है दूर, अपनाएं ये आसान से घरेलू उपाय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)