नाखून बढ़ाने के लिए लोग न जाने कौन-कौन से नुस्खे अपनाते हैं. कुछ लोग तो नाखून बढ़ाने के लिए नेल आर्टिस्ट से संपर्क करते हैं, कुछ मेडिकल दवाइयों का सेवन भी करते हैं. लेकिन ये सब सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके लिए आपको आज हम घर के किचन में इस्तेमाल होने वाली एक चीज के बारे में बताएंगे, जिसका उपयोग कर आप आसानी से अपने नाखूनों को बड़ा कर सकते हैं.
करें इसका इस्तेमाल
बड़े नाखून करना सभी को पसंद होता है, इसके लिए लोग कई मेहनत करते हैं. आप भी अपने नाखून बढ़ाना चाहते हैं, तो लहसुन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. लहसुन में सल्फर विटामिन सेलेनियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. रोजाना इसका इस्तेमाल नाखून को मजबूत और सुंदर बनाने में मदद करता है. नाखून को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए लहसुन का उपयोग करना काफी फायदेमंद रहेगा.
ऐसे करें इस्तेमाल
नाखून बड़े करने के लिए आपको चार से पांच लहसुन की कलियों को दो चम्मच जैतून के तेल में डालकर थोड़ी देर तक पकाना हैं, फिर तेल ठंडा होने के बाद इसे नाखूनों पर लगाएं. नाखूनों पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें दूसरे दिन सुबह आप इसे धो सकते हैं. इसके अलावा आप लहसुन का पेस्ट भी बना सकते हैं. एक कप पानी में आपको तीन लहसुन की कलियां डालकर उबाल लेना है. फिर पानी ठंडा होने के बाद अपने नाखूनों को पानी के अंदर 10 से 15 मिनट तक रखें, फिर इसे धो लें. इससे भी आपके नाखून जल्दी बढ़ने लगेंगे.
कुछ लोगों को लहसुन का इस्तेमाल करने से एलर्जी हो सकती है अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले. इसका उपयोग करने से पहले आप एक नाखून पर ट्राई कर ले. अगर आपको कोई जलन या खुजली महसूस हो तो इसका उपयोग करना बंद कर दें.