Skin Care: अमरूद से बनाए होममेड फेसपैक, दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब
Apply Guava On Face: अमरूद बहुत ही फायदेमंद फल है इसे खाने के अलावा चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है. आप अमरूद से फेसपैक और स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
How To Use Guava For Face: अब तक आपने अमरूद खाने के फायदों के बारे में तो सुना होगा, लेकिन आज हम आपको अमरूद लगाने के फायदों के बारे में बता रहे हैं. अमरूद एक ऐसा फल हो जो खाने में बहुत टेस्टी लगता है. अमरूद में सेब के बराबर पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये काफी सस्ता लेकिन पौष्टकता से भरपूर फल है. अमरूद विटामिन सी से भरपूर है. अमरूद से बने फेसपैक लगाने से रंगत में निखार आता है और चेहरे से दाग-धब्बे गायब हो जाते हैं. पिगमेंटेशन दूर करने से लेकर सूरज की हानिकारक किरणों के असर को अमरूद दूर करता है. त्वचा पर अमरूद का इस्तेमाल करने से ब्लैक हैड्स या फिर पिंपल्स की समस्या कम हो जाती है. इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और ये एक एंटी एजिंग के रूप में काम करता है. आपको अपनी त्वचा पर एक-दो दिन अमरूक से बना फेसपैक जरूर इस्तामल करना चाहिए. आइये जानते हैं कैसे बनाते हैं अमरूद से फेसपैक.
1- अमरूद और अंडा से बनाएं फेसपैक- इस फेसपैक को बनाने के लिए आप आधा अमरूद लें उसे अच्छी तरह से मैश कर लें. इसमें 1 चम्मच ओटमील को पाउडर बनाकर मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट में 1 चम्मच शहद और अंडे का पीला वाला भाग मिक्स कर लें. अब इसे चेहरे पर लगा लें और करीब 15 मिनट बाद हल्का स्क्रब करते हुए फेस को धो लें. इस फेसपैक को लगाने से आपके ब्लैकहेड्स और वाईटहेड्स दूर हो जाएंगे.
2- अमरूद और दही से बनाएं फेसपैक- इस पैक को बनाने के लिए अमरूद का पल्प लें और उसमें 1 केला मैश कर लें. इसमें आप 1 चम्मच शहद और 1 कटोरी दही मिक्स कर लें. इससे एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे 30 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. सूखने पर पानी से धो लें और फिर कोई लाइट मॉइस्चराइजर अप्लाई करें. इससे आपकी स्किन पर एकदम ग्लो आ जाएगा.
3- अमरूद का स्क्रब- आप सिर्फ अमरूद और बेसन से अच्छा होममेड स्क्रब भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए अमरूद को मैश कर लें और उसमें 1 छोटी चम्मच बेसन और 1 चम्मच दूध या मलाई मिला लें. इससे हल्के हाथों से चेहरे पर अच्छी तरह स्क्रबिंग करें. करीब 2-3 मिनट मसाज करने के बाद फेस को पानी से धो लें. आप पाएंगे कि चेहरे पर जमा सारी गंदगी एकदम साफ हो गई है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: लाल-लाल टमाटर चेहरे की बढ़ाए खूबसूरती, इस तरह तैयार करें फेसपैक
ये भी पढ़ें: Monkeypox Risk for Kids: इस तरह से पैरेंट्स बचाएं अपने बच्चों को मंकीपॉक्स से, इन लक्षणों का रखें खास ध्यान