Hair care tips: डेंड्रफ की समस्या को दूर करने में औषधी से भी बढ़कर होता है सिरका, जानें इसके फायदे
आयुर्वेद में सिरके को एक औषधि माना गया है, जो आपके बालों को सुंदर बनाने में बेहद सहायक होता है. इससे आप बालों की किसी समस्या से निजात पा सकते हैं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप सिरके के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
Hair care tips: आपके बालों में रूसी यानि कि डेंड्रफ की समस्या होना एक बेहत ही आम बात है. वैसे तो बालों में रूसी की परेशानी होने की कई वजह हो सकती हैं. अगर बहुत समय से डेंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको इसे दूर करने के कुछ असरदार घरेलू उपायों का उपयोग करना चाहिए. बालों के लिए सिरका किसी बरदान से कम नहीं है. सिरका कई तरह का होता है और आप इसका इस्तेमाल भी बहुत तरीकों से कर सकते हैं. आयुर्वेद में सिरके को एक औषधि के रूप में माना गया है, जो आपके बालों को सुंदर बनाने में बेहद कारगर साबित हो सकता है. सिरका के प्रयोग से आप बालों की किसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप सिरके के इस्तेमाल से अपने बालों की डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
सिरका बालों के लिए क्यों फायदेमंद है - बालों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए सिरके का उपयोग किया जाता है. डेंड्रफ और जूं जैसी परेशानियों से बचने के लिए सिरके का इस्तेमाल फायदेमंद है. - प्राकृतिक तरीके से बालों की देखभाल के लिए भी सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है. - बालों को हेल्दी और साफ रखने के लिए भी सिरके का उपयोग किया जाता है. - बालों में कंडीशनिंग के लिए भी आप सिरके का उपयोग कर सकते हैं. - बालों में होने वाली फुंसी, फंगस, बैक्टीरिया और अन्य समस्याओं को दूर करने आदि में भी सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है. - बालों की चमक को बनाए रखने और बालों की कोमलता और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी सिरके से किफायती कुछ और नहीं है. - आप सिरके के इस्तेमाल से बालों को सीधा भी कर सकते हैं. अगर आपके बाल रूखे और घुंघराले है तो आप सिरके का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप सेब के सिरके से अपने बालों को धोएं. इससे आप बाल जल्द ही सीधे हो जाते हैं.
अन्य तरीके डेंड्रफ दूर करने के - मालिश के बाद बालों की जड़ों से गन्दगी और मैल साफ करने के लिए स्टीम देना बहुत अच्छा रहता है. इसके लिए आप गर्म पानी का तौलिया भिगोकर बालों पर अच्छे से लपेट लें. फिर स्टीम से जड़ों में फंसी हुई मैल और मृत कोशिकाएं निकल जाती है और तेल भी अच्छे से सिर की स्किन में चला जाता है इससे आपके बालों की जड़ें मजबूत होती है और आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है.- मेथी निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन से भरपूर होती है. जो आपके बालों की जड़ों को पोषण देने का काम करते हैं. इसके लिए 2 चम्मच मेथी को रात को पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसे पीस लें. इस पैक अपने बालों में कम से कम 30 मिनट के लिये लगायें और माइल्ड शैम्पू से इसे धो लें. इससे आपके बालों की रूसी खत्म होती है, बाल मजबूत होते हैं और टूटने से भी बचते हैं.
- तेल मालिश बालों की सभी समस्याओं विशेषकर डैंड्रफ का सबसे अच्छा उपचार है. तेल से मसाज करने से वालों को पोषण मिलता है. इससे आपके सिर की मांपेशियां उत्तेजित होती है और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है और इससे आपके बाल हेल्दी, सुन्दर, घने और लंबे बनते हैं. इसलिए आपको सप्ताह में एक बार बालों में तेल लगाकर मालिश करना बहुत जरूरी है.
- हेल्दी एवं सुन्दर बालों के लिए कैरोटिन एक जरूरी तत्व होता है जो आंवले में भरपूर मात्रा में पाया जाता है. बालों के पोषण के लिए आप आंवले का तेल लगा सकते हैं. इसके अवाला तुलसी और आंवले के पाउडर का पेस्ट बनाकर इससे बालों की मालिश करें और आधे घण्टे के बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें. डैंड्रफ की परेशानी के लिए यह एक बहुत ही असरदार उपाय है.
- इसके अवाला आप सहजन की पत्तियों के रस के इस्तेमाल से भी डैंड्रफ खत्म हो जाती है. इसके लिए सहजन की फलियों को उबालकर बनाए गए पल्प से नहाते वक्त इसे शैंपू की तरह उपयोग करते हैं तो यह किसी भी विटामिन ई से भरपूर शैंपू से अच्छा साबित होता है.
Chanakya Niti: दूसरों की बातों पर तुरंत विश्वास करना हो सकता है घातक