Hairstyle Tips: अक्सर लोग तैलीय या ऑयली बालों से बेहद परेशान रहते हैं. आपके चेहरे पर चिपके हुए बाल, चिकनी जड़ें और चिपचिपाहट आपकी खूबसूरती को खराब कर सकता है. रोजाना अपने बाल धोने से बचने के लिए महिलाएं ड्राई शैम्पू या कई अन्य तरह की हेयर एक्सेसरीज की सहायता लेती हैं. मगर फिर भी ऐसे में आपकी सही हेयर स्टाइल ही आपको स्टाइलिश दिखने में और आपके गंदे बालों को कवर करने में सहायक हो सकता है तो आइए आज हम आपको ऐसी कुछ हेयर स्टाइल बताने जा रहे हैं, जो आपके ऑयली और गंदे बालों को कवर करने में उपयोगी होती हैं.


पोनीटेल बनाएं
पोनीटेल अविश्वसनीय तौर पर बहुमुखी होती हैं और जिसकी वजह से यह हर लड़की को पसंद आती है. एक्सरसाइज से लेकर ऑफिस जाने तक, आप अपने बालों की पोनीटेल बना सकती हैं. यह देखने में सुंदर और अच्छा लगता का है और साथ ही यह आपके ऑयली बालों को जादू की तरह छिपाने में भी सक्षम होता है, जिससे यह ऑयली बालों के लिए एक बेहतर हेयरस्टाइल बन जाता है. इसलिए, जब भी आपके अपने बाल ऑयली लगते हैं और आपको ऑफिस मीटिंग के लिए जाना होता है, तो बिना सोचे ही पोनीटेल बना लें.


बालों में हेयर पिन लगाएं
अगर आपको अपने दोस्तों के साथ अचानक से बाहर जाना पड़ जाए, तो आप नो-फस हेयरस्टाइल की तलाश करते हैं. ऐसे में अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो उसे हेयर पिन लगाकार एक स्टाइलिश लुक देने की कोशिश करें. यह आपके ऑयली बालों के लिए सबसे आसान हेयरस्टाइलों में से एक है. इसके साथ ही इसको बनाने में अधिक समय और प्रयास की भी आवश्यकता नहीं होती है. इसे बनाने में बस कुछ ही मिनट लगते हैं, इसलिए जब आप जल्दी में हों तो इसे अजमा सकते हैं.


हाफ बन वाली चोटी बनाएं
अगर आपके बाल ऑयली हैं तो ऐसे में आप अपने कुछ बालों को खुला रखें और कुछ की चोटी बनाकर एक आकर्षक हेसरस्टाइल बना सकते हैं. आपकी लट, हाफ-अप बन्स अपके ऑयली बालों को एक अच्छी हेयर स्टाइल दे सकता है. इसके अलावा आप आगे से थोड़ी लट निकालकर भी ऑयली हेयर्स की हेयर स्टाइल बना सकते हैं. इसको बनाने के लिए आप अपने बालों में थोड़ा सा हेयर मूस लगाएं. अब एक सेंटर पार्टिंग बनाएं और एक ढीली फ्रेंच या डच ब्रैड में दो सेक्शन्स बनाएं,  फिर ब्रैड्स और टग से सुरक्षित करके फुलर बनाएं. इसके बाद आप इन ब्रैड्स को एक बन में लपेटकर अपने सिर के ऊपर रखकर बॉबी पिन के साथ इसे फिक्स करें.


बॉक्सर ब्रैड्स बनाएं
यह हेयर स्टाइल हाल ही में पूरी तरह से चलन में आने वाला तैलीय हेयर स्टाइल है, जो सेलेब्स का भी बहुत पसंदीदा बन गया है. यह एक जिम हेयरस्टाइल है जो स्पोर्ट के लिए सबसे ट्रेंडी कैजुअल हेयरस्टाइल में से एक बन गयी है और तैलीय बालों के लिए बेहतरीन है. गंदे बालों को छिपाने के लिए इस ब्रैड स्टाइल को जरूर आजमाएं. इसमें आप आकर्षक नजर आती हैं.


सिंपल बन बनाएं
एक सिंपल बन आपके फेस को एक अच्छा लुक भी दे सकता है. आप इस हेयर स्टाइल का उपयोग अपने ऑयली और और गंदे बालों को छिपाने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने बालों को कंघी करके चिकनी गांठ वाला बन बना लें. इसे आप सिंपल जूड़ा भी कह सकते हैं. यह तैलीय गंदगी को छिपाकर आपको ग्लैमरस दिखाने में मदद करता है.


Chanakya Niti: जीवन में कभी नहीं रहेगी धन की कमी, जब करेंगे ये काम