Hairstyle Tips: वर्किंग मॉम के लिए खास हैं ये हेयरस्टाइल, मिनटों में मिलेगा ट्रेंडी लुक
व्यस्त जिंदगी (Busy Life) की दौड़ भाग में उलझी वर्किंग मॉम्स (Working Moms) के लिए हम लाएं हैं कुछ ऐसी हेयर स्टाइल्स (Hairstyle) जो चुटकियों में बन भी जाएंगी और ट्रेंडी भी लगेंगी.
![Hairstyle Tips: वर्किंग मॉम के लिए खास हैं ये हेयरस्टाइल, मिनटों में मिलेगा ट्रेंडी लुक Hairstyle tips try these hair styles if you are working mom and having less time Hairstyle Tips: वर्किंग मॉम के लिए खास हैं ये हेयरस्टाइल, मिनटों में मिलेगा ट्रेंडी लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/a6d8676f18ec3899bea072926ebf8aa01658909533_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Easy And Trendy Hairstyles For Working Moms: वर्किंग मॉम्स (Working Moms) की तकलीफों को समझना आसान नहीं है. जिनके एक हाथ पर बच्चा होता है. और, दूसरे हाथ पर दुनिया जहान के काम होते हैं. जो युवतियां बहुत नफासत और करीने से तैयार होकर ऑफिस जाना पसंद करती रही होंगी. मम्मी बनने के बाद वो भी लुक्स की परवाह छोड़ देती हैं. भागदौड़ का सबब केवल ये होता है कि हर काम समय रहते सही तरीके से हो जाए. चेहरा का हाल जो भी हो. बाल जैसे भी बने हों. इससे कोई मतलब रह ही नहीं जाता. व्यस्त जिंदगी की इसी दौड़ भाग में उलझी वर्किंग मॉम्स के लिए हम लाएं हैं कुछ ऐसी हेयर स्टाइल्स जो चुटकियों में बन भी जाएंगी और ट्रेंडी (Trendy Hairstyle) भी लगेंगी.
लो शीन्यान बन
इस बन को बनाना बहुत आसान है. जो क्लासी लुक भी देता है. आपको बस करना इतना है कि बालों को पकड़कर थोड़ा ऊपर उठाएं. उसके बाद ट्विस्ट करते हुए बन बना लें. सिर्फ बॉबी पिन की मदद से ये बन तैयार हो जाता है. अगर बाल आगे पीछे बाहर निकल रहे हों तो उन्हें भी पिनअप कर दें. ये बन हर तरह की ड्रेस के साथ अच्छा लुक देता है.
लेजी कर्ल
आपके पास उलझे हुए बालों को देर तक सुलझाने और संवारने का वक्त नहीं है. या, बाल बहुत ज्यादा फ्रेंजी हो रहे हैं तो सबसे अच्छा तरीका है उन्हें थोड़ा बहुत कॉम्ब करके कर्ल कर लें. सिर्फ सामने सामने के बालों को थोड़ा कर्ल करें और बाकी बाल खुले छोड़ दें.
फ्रंट फ्रेंच
इस स्टाइल के लिए न पिन की जरूरत है. न ज्यादा समय की. चोटी गूंथना तो सभी को आती होगी. बस आपको सामने से चोटी गूंथना शुरू करनी है. उसके बाद एक एक लट उठाते हुए उसे पीछी की ओर ले जाएं और पूरी चोटी गूंथ ले. इससे बाल भी स्टाइल से बंधे दिखेंगे. और पिन ढूंढने जैसा कोई झंझट नहीं होगा.
ये भी पढ़ें
क्या है स्पॉट वेट लॉस, जानिए क्या किसी एक हिस्से से वजन कम किया जा सकता है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)