Welcome 2022: न्यू ईयर पार्टी में दिखना चाहते हैं बेहद खास, इन टिप्स को अपनाकर करें आई मेकअप
Happy New Year: वाइट आईलाइनर इन दिनों काफी ट्रेंड में है. यह आपकी आंखों की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देता हैं. इसके साथ ही न्यू शेड लाइनर का फैशन भी पिछले कुछ समय में बहुत ट्रेड में आ गया है.
Happy New Year 2022 Party Makeup Tips: साल 2021 कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा और साल 2022 का आगाज हो जाएगा. ऐसे में हर तरफ नये साल को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नये साल के मौके पर लोग न्यू ईयर पार्टी (New Year Party 2022) में इंजॉय करना पसंद करते हैं. यंगस्टर्स में यह नये साल को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह रहता है. कई शहरों में रेस्तरां (Restaurant) पब (Pub), डिस्को (Disco Party) और लाउंज में नये साल के वेलकम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर के मौके पर किसी पार्टी में शामिल होने की सोच रही हैं तो हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करके एक बेहतरीन लुक पा सकती हैं.
आंखें हमारी खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देती हैं. ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन और बेहद आसान मेकअप टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अट्रैक्टिव (Attractive) आई मेकअप (Eye Make Tips) कर सकती हैं. यहां पढ़ें टिप्स-
इस तरह के आईलाइनर का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि आजकल वाइट आईलाइनर काफी ट्रेंड में है. यह आपकी आंखों की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देता हैं. इसके साथ ही न्यू शेड लाइनर (Nude Shade Eyeliner) का फैशन भी पिछले कुछ समय में बहुत ट्रेंड में आ गया है. आजकल महिलाएं आंखों की लोअर यानी निचली वॉटर लाइन पर व्हाइट आईलाइनर (White Shade Eyeliner) का इस्तेमाल खूब करने लगी हैं. वाइट लाइनर से आंखे बेहद ब्राइट लगने लगती हैं.
मसकारा का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि आजकल डबल कोट मस्कारे (Double Coat Mascara) का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. यह आपकी पलकों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है. इसके साथ ही अगर आपकी पलक हल्की हैं तो इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाली आर्टिफिशियल (Artificial) पलक का भी यूज कर सकती हैं. यह आपको वॉल्यूम आईज पलकें देने में मदद करता हैं.
कलरफुल आईलाइनर (Colourful Mascara) का करें इस्तेमाल
आजकल कलरफुल आईलाइनर का ट्रेंड भी काफी बढ़ गया है. आप अपने ड्रेस के हिसाब से आईलाइनर के कलर का चुनाव कर सकती हैं. यह आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही आईशैडो की जगह नियोन कलर लाइनर का इस्तेमाल कर अपने लुक को बेहद ट्रेंडी और अलग बना सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Welcome 2022: नए साल का इस जगह मना सकते हैं जश्न, यहां नहीं है कोई पाबंदी! लेकिन ये माननी होगी शर्त
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.