एक्सप्लोरर
Advertisement
हरियाली तीज पर कैसे सजे-संवरे, फैशन और मेकअप के लेटेस्ट टिप्स
Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज पर साड़ी को किस स्टाइल से पहने और उसके साथ कैसा मेकअप करें. एक्सेसरीज पहनते वक्त किन बातों का ख्याल रखें ताकि आप इस त्योहार लगें बेहद खूबसूरत जानिये ये सारे ब्यूटी टिप्स.
Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज पर महिलाएं सजने-संवरने में कोई कमी नहीं रहने देती और अपने परफेक्ट लुक के लिए पार्लर की भी मदद लेती हैं. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से महिलाएं पार्लर नहीं जा पा रहीं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे महिलाएं घर में ही हरियाली तीज के मौके पर परफेक्ट लुक पा सकती हैं.
साड़ी में भी मिलेगा स्टाइलिश लुक
साड़ी एक ऐसी इंडियन आउटफिट है जो किसी भी खास मौके या फंक्शन पर आपके लुक में चार चांद लगा देती है और हरियाली तीज वाले दिन तो खासतौर पर महिलाएं साड़ी पहनती हैं. इस बार अगर आप हरियाली तीज का त्याहोर मनाने अपनी सहेलियों के साथ घर से बाहर नहीं जा पा रही तो घर में ही साड़ी पहनकर त्योहार मनायें. साथ ही हम आपको देंगे कुछ मेकअप और एक्सेसरीज के लिए भी टिप्स जिससे आपका हरियाली तीज का लुक बन जायेगा एकदम परफेक्ट
1- इस बार अपने ड्रेपिंग स्टाइल को थोड़ा ट्विस्ट दें, आपको यूट्यूब पर पल्लू को स्टाइल करने के कई ट्रेंडी लुक मिल जाएंगे जिनको ट्राई करके आप पा सकती हैं एक खूबसूरत लुक
2- ट्रेडिशनल साड़ी की बजाय इस बार धोती स्टाइल साड़ी ट्राई करें. या फिर बेल्ट के साथ भी साड़ी पहनने का ट्रेंड आजकल पॉपुलर है. तो इस बार अपनी रेगुलर साड़ी को थोड़ा अलग ढंग से कैरी करें और पायें एक नया और स्टाइलिश लुक.
3- साड़ी के पल्लू या किसी और हिस्से को पिनअप करने के लिए हमेशा छोटी पिन का इस्तेमाल करें, बड़ी पिन साफ तौर पर नजर आएगी और इससे आपका साड़ी लुक खराब नजर आएगा. हां, अगर आप चाहे तो कुछ ट्रेंडी पिन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
4- पल्लू की लंबाई भी आपके इस लुक को खास बनाने में मदद करती है. इसे ना ज्यादा लंबा रखें और ना ही ज्यादा छोटा, हमेशा पल्लू को घुटनों के आस-पास ही रखें इससे आपको परफेक्ट लुक मिलेगा.
5- साड़ी के साथ अलग-अलग नेकलाइन और कट वाले ब्लाउज पहनकर इसे ट्रेंडी लुक दे सकती हैं. इसके साथ हमेशा परफेक्ट फिटिंग वाले ब्लाउज पहनें.
मेकअप से करें मेकओवर
वैसे तो साड़ी अपने आप में एक कंपलीट और ब्यूटीफुल लुक देती है लेकिन अगर साथ में थोड़ा मेकअप कर लिया जाये तो आपकी ब्यूटी में और निखार आ जायेगा. लेकिन बारिश के मौसम में इस बात का भी ख्याल करें कि मेकअप हल्का हो और ट्रेंडी हो .
1- मेकअप में सबसे पहले अपनी स्किन टोन से मिलता जुलता फाउंडेशन लगायें. ध्यान रखें कि फाउंडेशन वाटरप्रूफ हो और बहुत ज्यादा ना लगायें वरना ह्यूमिडिटी और पसीने से चेहरे पर क्रैक दिखने लगते हैं
2- आंखों के मेकअप में आप सिर्फ आईलाइनर लगा सकती हैं या बहुत हल्का काजल. डिफरेंट लुक के लिए ब्लैक आईलाइनर की जगह ब्राउन , ग्रे या ब्लू शेड का लाइनर लगा सकती हैं.
3- जो भी प्रोडक्ट आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें वो अच्छी क्वालिटी के हों ताकि अच्छा लुक आये और पसीने से नहीं फैलने वाला हो. आर्टिफिशयल आईलैशेस भी आजकल फैशन में हैं जिनसे आंखें और भी खूबसूरत लगती हैं.
4- इसके बाद लिपिस्टिक का ध्यान रखें. वैसे भी आजकल न्यूड या हल्के शेड्स फैशन में हैं इसलिए ऐसा ही कोई शेड आप होठों पर अप्लाई करें. आप चाहें तो थोड़ा अपनी साड़ी से मिलता-जुलता शेड भी यूज कर सकती हैं.
5- सबसे आखिर में एक छोटी सी बिंदी जरूर लगायें. ये आपके लुक में चारचांद लगा देगा.
हल्की फुल्की हो एक्सेसरीज
साड़ी और मेकअप के बाद एक्सेसरीज पर भी ध्यान देने की जरूरत है. लेकिन इस बात का भी भी ख्याल करें कि वो ओवर ना हो जाये. अगर आपकी साड़ी हैवी लुक में है तो बस एक झुमका या झुमकी स्टाइल ईयररिंग्स पहन सकते हैं. हल्की साड़ी होने पर कोई छोटे छोटे ईयररिंग और गले में एक नेकलेस या पेडेंट डाल सकती हैं. इसके अलावा हाथों में थोड़ी चूड़ियां या एक एक कंगन पहन सकती हैं. मॉडर्न लुक के लिए एक हाथ में ब्रेसलेट भी आजकल खूब फैशन में है.
हरियाली तीज राशिफल: मेष, कन्या और तुला राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें भविष्य
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion