Trending Pants: इस तरह की पैंट्स का महिलाओं में खूब चल रहा है क्रेज, आपको भी कर लेना चाहिए वॉर्डरोब में शामिल
गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दिखने के लिए जरूरी नहीं कि हर बार नए कपड़े खरीदे जाए. हम आपको कुछ ट्रेंडिंग पैंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए
![Trending Pants: इस तरह की पैंट्स का महिलाओं में खूब चल रहा है क्रेज, आपको भी कर लेना चाहिए वॉर्डरोब में शामिल here are some trending pant options you must include in your wardrobe Trending Pants: इस तरह की पैंट्स का महिलाओं में खूब चल रहा है क्रेज, आपको भी कर लेना चाहिए वॉर्डरोब में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/27/46a73e06a738a7b8143f04bfe6631bcc1714226630468962_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गर्मियां शुरू हो गई हैं और साथ ही यह सवाल भी मन में आने लगा है कि किस तरह के पैंट्स को स्टाइल किया जाए. समर सीजन में स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेसेज के साथ कुछ स्टाइलिश पैंट्स को भी वॉर्डरोब में शामिल करना चाहिए. हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडिंग और स्टाइलिश पैंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस समय भारत काफी ट्रेंड कर रहे हैं.
गर्मियों के लिए ट्रेंडिंग पैंट्स
पैराशूट पैंट्स
90 के दशक में फैशन सिंबल बन चुके पैराशूट पैंट्स एक बार फिर चलन में हैं. उस दौर में ब्रेकडांसर्स आमतौर पर हैवी नायलॉन जंपसूट या पैंट्स पहनते थे जो डांसिंग फ्लोर के साथ होने वाली रगड़ से बचाते थे. इससे वे जलने और चोट लगने जैसे खतरों के डर के बिना रूटीन में इस आउटफिट को मजे से कैरी करते थे. अब एक बार फिर ये पैंट्स ट्रेंड में हैं. वेस्ट और एंकल्स के चारों ओर स्ट्रिंग होने से, आप इन्हें अपने अनुसार एडस्ट कर सकते हैं, जिससे वे सभी तरह की फिटिंग और बॉडी शेप के अनुसार ढल जाते हैं.
कोरिअन पैंट्स
कोरियाई पैंट जिन्हें बाजी के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय बाजार और दुनिया भर में जबरदस्त ट्रेंड में हैं. इन ऑफिस गोइंग पैंट्स में में ऊपर से नीचे तक स्ट्रेट-फिट फ्लेयर होता है. इससे ये बॉडी को अपलिफ्ट करते हैं और हील्स के साथ शर्ट को बेहतरीन लुक देते हैं. ये ब्लैक और बेज कलर्स में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. ये पैंट्स मॉडर्न के साथ एक डीसेंट और चिक लुक देते हैं.
प्लीटेड ट्राउजर
प्लीटेड ट्राउजर या पैंट Pinterest वाइब देते हैं और गर्मियों के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं. वे अलग-अलग कट, लेंत और फैब्रिक में आते हैं, और उन्हें वाइड-लेग और स्लिम-फिट सिल्हूट में भी देखा जा सकता है. आपको इन पैंट्स पर अलग-अलग किस्म की प्लीट्स भी मिलेंगी जिनमें सिंगल प्लीट्स, डबल प्लीट्स, रिवर्स प्लीट्स शामिल हैं. आप इस आउटफिट को रुटीन ऑफिस वियरिंग के तौर पर शामिल कर सकते हैं.
फ्लेयर्ड-बॉटम पैंट
हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' की रिलीज के बाद फ्लेयर्ड-बॉटम पैंट एक बार फिर ट्रेंड में आ गए हैं. कमर के चारों ओर स्लिम फिट और पैरों की ओर और नीचे की ओर फ्लेयर वाले वाइड-लेग पैंट को बेल बॉटम्स के रूप में भी जाना जाता है. 90 के दशक की शुरुआत में इस आउटफिट को अमेरिकी नौसेना के इस्तेमाल के बाद ये पैंट ट्रेंड में आ गए और फैशन वर्ल्ड पर कब्ज़ा कर लिया. अब ये विंटेज पैंट फिर से चलन में हैं, और इस बार अलग-अलग रंगों और प्रिंटों के साथ डेनिम में भी उपलब्ध हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)