Skin Care: घरेलू नुस्खे अपनाती हैं आप, तो इन 5 चीजों को त्वचा पर कभी भी डायरेक्ट न लगाएं
Tips For Sensitive Skin: चेहरे पर घरेलू नुस्खों का उपयोग करते हैं, तो आपको कुछ चीजों को डायरेक्ट फेस पर लगाने से बचना चाहिए. इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. जानिए ऐसी चीजों के बारे में.
How To Get Glowing Skin: चेहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए हमारी किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जिनका उपयोग ब्यूटी बढ़ाने के लिए किया जाता है. कई महिलाएं स्किन को साफ करने, गोरा बनाने, दाग-धब्बों को दूर करने और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खों का उपयोग करती हैं. अगर आप भी घरेलू उपायों का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें स्किन पर डायरेक्ट अप्लाई नहीं करना चाहिए.
1- नींबू- कई घरेलू नुस्खों में नींबू का उपयोग किया जाता है. नींबू विटामिन सी का अच्छा सोर्स है. ये स्किन के लिए भी फायदेमंद है. नींबू से चेहरा साफ और दाग-धब्बे दूर होते हैं. लेकिन नींबू में साइट्रिक एसिड काफी ज्यादा होता है और ये एसिडिक भी होता है. इसलिए डायरेक्ट नींबू को चेहरे पर लगाने से सूजन, जलन, खुजली, मुंहासे और पिगमेंटेशन हो सकता है.
2- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल- मसाज से लेकर कई घरेलू उपायों में लैवेंडर ऑयल का उपयोग किया जाता है. लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो लैवेंडर एसेंशियल ऑयल आपकी स्किन को प्रभावित कर सकता है. इससे जलन और चकत्ते स्किन पर हो सकते हैं. इस ऑयल को डायल्यूट करने के बाद ही इस्तेमाल करें.
3- हल्दी- सदियों से घरेलू नुस्खों में हल्दी का उपयोग किया जाता रहा है. हल्दी में ऐसे कई औषधीय गुण होते हैं जो त्वचा को सुंदर बनाते हैं. उबटन और फेस मास्क में हल्दी का उपयोग किया जाता है. हालांकि संवेदनशील त्वचा के लिए हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन हानिकारक होता है. स्किन पर डायरेक्ट हल्दी लगाने से जलन और सूजन हो सकती है.
4- चंदन- चंदन त्वचा के लिए फायदेमंद है इससे स्किन को ठंडक मिलती है और त्वचा पर निखार आता है. हालांकि सेंसिटिव स्किन पर चंदन का लेप लगाने से मुंहासे निकलने की समस्या हो सकती है.
5- एपल साइडर विनेगर- एपल साइडर विनेगर को सेहत और त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है. इससे त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं. मुंहासे हटाने और स्किन को साफ करने के लिए लोग इसका उपयोग करते हैं, लेकिन सेंसिटिव स्किन वालों को कभी इसे डायरेक्ट अप्लाई नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Lifestyle Tips: एसी का टेंपरेचर 24-25 से कम रखते हैं, तो हो जाएं सावधान