Eyelashes:  आंखों की खूबसूरती आपके चेहरे पर निखार लाता है. खासतौर पर अगर आपकी पलकें घनी और गहरी हों तो आंखें और खूबसूरत नजर आती हैं. यही वजह है कि हर कोई अपनी पलकों को खूबसूरत दिखाना चाहता है. खासतौर पर महिलाएं अपनी पलकों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं. आइए जानते हैं पलकों को घना करने का क्या तरीका है?


अरंडी का करें इस्तेमाल 


पलकों को घना बनाने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप 2 से 3 बूंदें कैस्टर ऑयल लें. इसमें 1 बूंद टी-ट्री ऑयल मिक्स कर लें. इसके बाद इस मिश्रण को मस्कारा ब्रश के इस्तेमाल से अपनी पलकों पर लगाएं. अब इसे रातभर के लिए छोड़ दें. इससे बाद सुबह आंखों को धो लें. इससे आंखों की पलकें घनी हो सकती हैं. 


नारियल का तेल


पलकों को घना बनाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पलकों को अच्छी तरह से साफ कर लें. अब इसे रुई की मदद से पलकों पर लगाएं. अब रातभर के लिए इसे छोड़ दें. बाद में पलकों को धो लें. इससे पलकें घनी हो सकती हैं. 


विटामिन ई से पलकें होंगी घनी


आंखों की पलकों को घना बनाने के लिए विटामिन ई का इस्तेमाल करें. इसके लिए विटामिन ई कैप्सूल को पिन से छेद करके ऑयल को निकाल लें. इसके बाद इस ऑयल को पलकों पर लगाएं. अब रातभर के लिए इसे छोड़ दें. सुबह इसे पानी से धो लें. इससे पलकें घनी होंगी.   


ग्रीन टी है हेल्दी


पलकों को घना बनाने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करें. इसके लिए 1 चम्मच ग्रीन टी की पत्तियां लें. इसमें 1 कप गर्म पानी डालें. अब इस पानी को ठंडा होने दें. इसके बाद इसे पलकों पर लगाएं. रातभर के लिए इसे पलकों पर लगा हुआ छोड़ दें. इसके बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें. इससे पलकों को घना किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें:


Dengue Prevention: डेंगू होने पर अपनी मर्जी से न खाएं दवाएं, ये सिंप्टम दिखें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं


Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड की बेबो की तरह चाहती हैं फिट लुक तो उनके इस एक चैलेंजिंग एक्सरसाइज को करें फॉलो