Cracked Lips: सर्दियों में भी गुलाबी नजर आ सकते हैं आपके लिप्स, अपनाएं ये आसान से टिप्स
Dry Lips: सर्दियों में फटे होंठो की परेशानी से अगर आप काफी ज्यादा परेशान हैं तो इसके लिए कुछ असरदार नुस्खों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ नुस्खों के बारे में.
Dry Lips Remedies: सर्दियों जल्द की दस्तक देने वाली हैं. इस सीजन में स्किन काफी ज्यादा ड्राई होने लगती है. खासतौर पर इस सीजन में लिप्स काफी ज्यादा फटते हैं. अगर आपको भी सर्दियों में लिप्स फटने की चिंता सता रही है तो परेशान न हों. हमारे आसपास कई ऐसे नैचुरल उपाय हैं, जिसकी मदद से आप अपने लिप्स को सर्दियों में भी सॉफ्ट और ग्लॉसी बना सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे असरदार नुस्खों के बारे में बताएंगे जिससे आपके लिप्स काफी सॉफ्ट और ग्लॉसी होंगे.
सर्दियों में लिप्स को कैसे बनाएं खूबसूरत?
सर्दियों में लिप्स की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अपने शरीर को हाइड्रेट रखें. अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. इसके साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें. इससे आप अपने लिप्स की ड्राईनेस को कम कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ असरदार नुस्खों की मदद से लिप्स की ड्राईनेस को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में-
होंठों पर करें गुलाब की पंखुड़ियां इस्तेमाल (Rose Petals for Lips)
होंठों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करें. इससे आपके लिप्स को काफी अच्छा लुक मिल सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीस लें. अब इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स करके अपने होंठों पर लगाएं. इससे आपके लिप्स पिंक-पिंक नजर आएंगे.
देसी घी लगाएं
सर्दियों में फटे होंठों की परेशानी को दूर करने के लिए देसी घी काफी असरदार है. इसके अलावा आप मक्खन, मलाई और दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सामग्री का इस्तेमाल करने के लिए आप रात में सोते समय देसी घी या मलाई ले लें. अब इसे अपने लिप्स पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. इससे लिप्स की खूबसूरती बढ़ेगी.
शिया बटर और नारियल तेल
फटे होंठों की परेशानी को दूर करने के लिए शिया बटर या नारियल तेल का इस्तेमाल करें. इससे आपके लिप्स का पीएच लेवल बैलेंस में रहेगा. साथ ही फटे होंठों की परेशानी दूर होगी. नारियल तेल और शिया बटर से लिप्स को पोषण मिलता है, जिससे फटे होंठों की परेशानी दूर की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:
Salt Purity: कैसे पता करें आप जो नमक खा रहे हैं, वो असली या नकली?