चेहरे का रूखापन स्किन की खूबसूरती कर सकता है खराब, इन उपायों से पाएं छुटकारा
Dry Skin Treatment: ठंड के सीजन में स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है. अगर आप भी इस सीजन में स्किन की ड्राईनेस से परेशान हैं तो आइए जानते हैं इसके लिए कुछ असरदार उपाय-
Dry Skin Remedies: सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई होने लगती है. ऐसे में स्किन फटना, स्किन पर रेडनेस होना काफी आम हो जाता है. इस स्थिति से बचने के लिए सर्दियों में स्किन की देखभाल बहुत ही जरूरी है. अगर आप सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ असरदार नुस्खों को जरूर फॉलो करें. आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताएंगे जिससे सर्दियों में स्किन का रूखापन दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं कुछ असरदार उपायों के बारे में-
ऑलिव ऑयल
सर्दियों में अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो रही है तो इस समस्या को दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें. इसके लिए आधा कप ठंडा दूध लें. इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें. अब इसे रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन का रूखापन दूर हो सकता है.
दूध की मलाई
सर्दियों में आपकी स्किन के लिए दूध की मलाई काफी हेल्दी साबित हो सकती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच तिल का तेल और दूध की मलाई लें. अब इन दोनों को अच्छी तरह से फेंट लें. इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इससे स्किन का रूखापन दूर होगा.
बादाम का तेल और शहद
स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए बादाम का तेल और शहद काफी हेल्दी माना जाता है. इसके लिए बादाम का तेल और शहद बराबर मात्रा में लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. इससे स्किन की ड्राईनेस दूर की जा सकती है.
नारियल तेल लगाएं
चेहरे का रूखापन कम करने के लिए नारियल तेल काफी ज्यादा हेल्दी साबित हो सकता है. इसके लिए नारियल तेल लें. अब इस तेल को चेहरे पर लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. नियमित रूप से नारियल का तेल चेहरे पर लगाने से स्किन की ड्राईनेस कम होती है.