Hair Care: बालों में डैंड्रफ और गंदगी की वजह से काफी ज्यादा खुजली होती है. इसके अलावा कई अन्य कारणों जैसे- ड्राई हेयर, स्ट्रेस, फंगल इंफेक्शन, जूएं इत्यादि कारणों से भी बालों में खुजली की परेशानी हो सकती है. अगर आप खुजली की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके कारणों को खत्म करना होगा. बालों से जुड़ी इन परेशानियों को कम करने के लिए आप तरह-तरह के घरेलू उपचार का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं बालों की खुजली को कम करने के लिए क्या करें?
सिर की खुजली कैसे करें दूर?
दही से करें मालिश
बालों में खुजली की परेशानी को दूर करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. दही से स्कैल्प की ड्राईनेस दूर होती है जो खुजली को कम कर सकता है. खुजली को कम करने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार दही लगाएं.
कैस्टर ऑयल
बालों की खुजली को कम करने के लिए कैस्टर ऑयल काफी प्रभावी हो सकता है. इस ऑयल का इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच अरंडी का तेल लें. इसमें थोड़ा सा नारियल तेल और सरसों का तेल मिक्स करके बालों में लगाएं. इसके बाद बालों को धो लें. इससे खुजली कम होगी.
नीम का करें इस्तेमाल
बालों की खुजली को कम करने के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें. नीम की पत्तियों से स्कैल्प को खुजली से आराम मिलेगा. इसाक इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी सी नीम की पत्तियां और गुड़हल की पत्तियों को मिक्स करके इसे 1 कप पानी में उबाल लें. इसके बाद इस पानी से अपने बालों को धोएं. इससे सिर की खुजली कम हो सकती है.
सिरका करें यूज
सिर की खुजली को कम करने के लिए सिरका का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए सेब का सिरका लें. इसमें थोड़ा सा पानी मिक्स करके इसे रुई की मदद से स्कैल्प पर लगाएं. कुछ मिनटों बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें. इसेस खुजली कम हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
शहर में रहते हैं कोई बात नहीं! मिट्टी के बर्तनों में कभी खाना पकाकर देखिए, ये होंगे फायदे
Tips to Fresher For Interview: इन टिप्स की मदद से देंगे जॉब इंटरव्यू तो फेल नहीं होंगे आप