बादाम-पिस्ता क्रीम को लगाने से मिलता है गजब का निखार, घर पर ऐसे करें तैयार
Homemade Cream for Skin: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए आप बादाम-पिस्ता क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाना भी बहुत आसान होता है. इस क्रीम को लगाने से दाग-धब्बे होते हैं.
![बादाम-पिस्ता क्रीम को लगाने से मिलता है गजब का निखार, घर पर ऐसे करें तैयार Homemade almond-pistachio cream for Glowing Skin बादाम-पिस्ता क्रीम को लगाने से मिलता है गजब का निखार, घर पर ऐसे करें तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/bcbc2eca4cae8a6fb2a3223d97d4393d1664292110091429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Almond-Pistachio Cream: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लड़कियां क्या कुछ नहीं करती हैं. महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर पार्लर ट्रीटमेंट तक, लड़कियां हर वो काम करती हैं, जो उनकी त्वचा को ग्लोइंग और निखरा बनाने का काम करता है. हालांकि, आप घर पर भी कुछ चीजों के इस्तेमाल से अपने चेहरे को चांद सा निखरा बना सकती हैं. इसके लिए आप बादाम और पिस्ता क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस क्रीम के इस्तेमाल से जहां त्वचा की रंगत में निखार आता है, वहीं इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. इसे आप घर पर भी तैयार कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं बादाम-पिस्ता क्रीम के फायदों और इसे बनाने की विधि के बारे में-
बादाम-पिस्ता के त्वचा को मिलने वाले फायदे
बादाम-पिस्ता क्रीम आपकी त्वचा से झुर्रियों और दाग-धब्बों को दूर करने का काम करती है. साथ ही त्वचा की रंगत भी निखारती है. दरअसल, बादाम में मौजूद जरूरी फैटी एसिड त्वचा पर ऑयल को कंट्रोल करता है, जो मुंहासों, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को कंट्रोल करता है. वहीं, बादाम-पिस्ता में विटामिन ई और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो बॉडी से फ्री रेडिकल्स को कम करने और स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाने में मददगार होते हैं.
बादाम-पिस्ता क्रीम बनाने के लिए सामग्री
- बादाम- 5-10
- गुलाब जल- 1 बड़ा चम्मच
- एलोवेरा जैल- 1 बड़ा चम्मच
- बादाम का तेल- 1/2 छोटा चम्मच
- बादाम के बराबर मात्रा में पिस्ता
बनाने और लगाने का तरीका
बादाम-पिस्ता क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले दोनों चीजों को 20 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें. अब इनके छिलकों को उतारकर इनका पेस्ट बनाने के लिए मिक्सी में पीस लें. अब इस पेस्ट में गुलाबजल और बादाम का तेल मिलाएं. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इन्हें किसी कंटेनर में स्टोर कर लें. अब इस क्रीम को हर रात सोने से पहले चेहरे पर लगाएं. इससे आपको एक हफ्ते में ही असर दिखना शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Parasite in human body: इस infection में इंसानी बॉडी को घर बना लेता है परजीवी, बना सकता है अंधा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)