Hair Straightening: हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद डैमेज हो सकते हैं बाल? इस तरह करें रिपेयरिंग
Hair Care : हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद बाल डैमेज हो सकते हैं. इस स्थिति में आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इससे डैमेज बालों से छुटकारा मिल सकता है.
![Hair Straightening: हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद डैमेज हो सकते हैं बाल? इस तरह करें रिपेयरिंग How can I get my normal hair back after permanent straightening Hair Straightening: हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद डैमेज हो सकते हैं बाल? इस तरह करें रिपेयरिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/b0af95276dbafbb7e07ba530f1dd3ba91658327162_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Damage Hair : हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद बाल काफी ज्यादा ड्राई और फिजी हो जाते हैं. ऐसे में किसी भी हेयर स्टाइल में आपके बालों का लुक काफी भद्दा नजर आता है. अगर आप भी इस स्थिति से जूझ रहे हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी टिप्स फॉलो करें. जी हां, हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद डैमेज हुए बालों की समस्या को कम करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स अपनाने से आपको डैमेज बालों से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं इन जरूरी टिप्स के बारे में-
बालों को कराएं ट्रिम
स्ट्रेटनिंग के बाद बाल डैमेज हो गए हैं तो डैमेज बालों को ट्रिम कराएं. इससे आपके बाल तेजी से बढ़ते भी हैं. साथ ही डैमेज बालों से छुटकारा भी मिल सकता है. इतना ही नहीं, बालों को ट्रिम कराने से ड्राई और मोल्ड बालों से आप छुटकारा पा सकते हैं.
बार-बार बालों को धोने से बचें
अगर आपको बार-बार बालों को धोने की आदत है तो इस आदत को आज ही छोड़ दें. आपकी इस आदत की वजह से आपके बाल और अधिक डैमेज हो सकते हैं. बालों को काफी बार धोने से इसकी नमी कम हो जाती है, जिससे बाल काफी ज्यादा ड्राई होने लगते हैं.
कराएं डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट
बालों को हाइड्रेट रखने के लिए कंडीशनिंग करना जरूरी है. अगर स्ट्रेटनिंग के बाद काफी काफी डैमेज हो गए हैं तो इस स्थिति में डी कंडीशनिंग ट्रीटमेंट लें. इससे डैमेज बालों से छुटकारा मिलेगा.
सल्फेट फ्री शैम्पू का करें इस्तेमाल
हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद बालों को डैमेज होने से रोकने के लिए सल्फेट फ्री शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. दरअसल, सल्फेट युक्त शैम्पू आपके बालों को ड्राई कर सकते हैं. इससे आपके बाल काफी बेजान हो सकते हैं. साथ ही बालों के टूटने की संभावना भी बढ़ जाती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)