(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fashion Tips: मेकअप के दौरान चेहरे के इन हिस्सों पर लगाएं हाइलाइटर, लुक दिखेगा काफी ग्लैमर
Highlighter Tips : अगर आप अपने लुक को बेहतर करना चाहते हैं तो हाइलाइटर का इस्तेमाल करें. आइए जानते हैं हाइलाइटर यूज करने का तरीका
Makeup Tips : कई महिलाएं अपने लुक को बेहतर करने के लिए अपने पास मेकअप किट रखती हैं. मेकअप किट में हाइलाइटर काफी अहम प्रोडक्ट माना जाता है. इसके बिना मेकअप किट को अधूरा माना जाता है. मार्केट में आपको कई तरह से शेड्स उपलब्ध होते हैं. इसके इस्तेमाल से आपकी खूबसूरती बढ़ती है. मालूम हो कि चेहरे पर हाइलाइटर का इस्तेमाल फीचर्स को हाइलाइट करने के लिए किया जाता है. इसलिए इसे हमेशा हाई पॉइंट्स पर अप्लाई किया जाता है. इससे आपके चेहरे का लुक ग्लैमरस दिखता है. आइए जानते हैं लुक को कैसे बनाएं अट्रैक्टिव?
नोज़ प्वाइंट
ग्लैमर लुक पाने के लिए नाक के हाई एरिया पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें. इसे नोज प्वाइंट कहा जाता है. इससे आपके नाक का लुक काफी अच्छा हो सकता है. साथ ही यह काफी प्वाइंटेड दिखता है. नाक पर उंगलियों की मदद से हाइलाइटर यूज किया जा सकता है.
चिक बोन
चिक बोन पर हाइलाइटक का इस्तेमाल करने से आपका लुक बेहतर हो सकता है. इससे आपको शार्प लुक मिलता है और आपका लुक भी काफी खूबसूरत और ग्लैमर नजर आ सकता है.
टीजोन एरिया
टीजोन एरिया पर हाइलाइटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने हाथों से इस एरिया पर हाइलाइटर को लगाएं. इससे आपका लुक काफी फ्रेश नजर आता है.
चिन हाइलाइट करें
लुक को ग्लैमर बनाने के लिए चिक एरिया पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करना न भूलें. यह आपके चेहरे के लुक को काफी बेहतर करके फिनिश लुक देता है.
यह भी पढ़ें:
गर्मी और बारिश के मौसम में रोज खाएं सफेद प्याज, युवाओं के लिए जरूरी
युवाओं का पेट इसलिए रहता है खराब, देखें आपकी डायट में तो नहीं है ये गड़बड़