Hair Care: बालों पर लगाते हैं अंडा, तो जानिए सही तरीका और अंडे में क्या मिलाकर लगाना चाहिए?
Egg For Hair: बालों पर अंडा लगाने से बाल सिल्की और बेहद सॉफ्ट हो जाते हैं. हालांकि आपको अंडा लगाने का सही तरीका पता होना जरूरी है. जानिए बालों पर अंडा लगाने का सही तरीका.
Soft And Silky Hair: खूबसूरती सिर्फ चेहरे से ही नहीं बल्कि बालों से भी होती है. बालों को शाइनी और मजबूत बनाने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकती हैं. अंडा अच्छे कंडीशनर के रूप में काम करता है. बालों पर अंडा लगाना न सिर्फ फायदेमंद हैं, बल्कि आसान भी है. हालांकि अंडे को ऐसे ही लगाने से बेहतर है कि अंडे में कुछ मिक्स करके लगाएं. इसे थोड़ी देर लगाने से ही आपके बाल एकदम सिल्की हो जाएंगे. आइये जानते हैं अंडे में क्या मिलाकर लगाना चाहिए.
1- अंडा और जैतून का तेल- आप अंडे में जैतून का तेल मिलाकर लगा सकते हैं. इसके लिए 2 अंडे लें और इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें. अब इसे मिक्स कर लें और ब्रश से पूरे बालों पर पैक की तरह लगाएं. 1-2 घंटे बाद इसे माइल्ड शैंपू या पानी से वॉश कर लें. हफ्ते में कम से कम एक बार इसका उपयोग जरूर करें.
2- अंडा और मेयोनीज- आप अंडा और मेयोनीज को मिलाकर भी हेयर पैक बना सकते हैं. इसके लिए 2 अंडे लें और उसमें 4 चम्मच मेयोनीज मिक्स कर लें. आप चाहें तो थोड़ा ऑलिव ऑयल भी डाल सकते हैं. अब इसे पूरे बालों पर लगा लें और शॉवर कैप पहन लें. आधा घंटे बाद माइल्ड शैंपू से धो लें.
3- अंडा और नींबू- आप अंडे में थोड़ा नींबू डालकर भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए 2 अंडा लेकर उन्हें अच्छी तरह से फेंट लें. अब इसमें 1 नींबू निचोड़ दें. आप चाहें तो एलोवेरा और नारियल का तेल भी मिक्स कर सकते हैं. इसे बालों पर लगा लें और करीब आधा घंटे बाद धो लें. आप हफ्ते में एक बार ऐसा जरूर करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Happy Living: खुश रहने के ये 5 सीक्रेट जानते हैं आप? आज से अपनी आदत में करें शामिल और हमेशा रहें हैप्पी
ये भी पढ़ें: Eyes Pain: आंखों में बना रहता है दर्द, तो जानिए क्या हैं इसके कारण