सफेद बालों को काला करे ये असरदार उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
Health News: बालों को काला करने के लिए आप इन घरेलू उपायों को अपनाएं. इससे आपको काफी लाभ होगा. इन घरेलू उपायों से आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा.
Black Hair: बढ़ती उम्र के कारण बालों का सफेद होना काफी आम है, लेकिन अगर कम उम्र में बाल सफेद हो जाए तो यह एक चिंता का विषय हो सकता है. क्योंकि यह किसी न किसी कारण से होता है. आमतौर पर सफेद बालों की समस्या बढ़तेा प्रदूषण, खानपान, स्ट्रेस और बीमारियों की वजह से होता है. ऐसे में हम में से कई लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लग जाते हैं. अगर आप सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू उपायों का सहारा लें. आइए जानते हैं बालों को काला कैसे करें?
अदरक और शहद
बालों को काला करने के लिए अदरक और शहद काफी प्रभावी उपाय हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए अदरक को कद्दूकस कर लें. अब इसमें शहद मिक्स कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को बालों में लगाकर छोड़ दें. सप्ताह में दो बार इस मास्क को लगाने से बालों को काला किया जा सकता है.
मेहंदी और नींबू
बालों को काला करने के लिए मेहंदी और नींबू का इस्तेमाल करें. इसके लिए सबसे पहले थोड़ा सा आंवला लें. इसे उबालकर मसल लें. अब इसमें थोड़ी सी मेहंदी और नींबू का रस मिलाएं. इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाएं. इससे आपके बाल काले हो सकते हैं.
नारियल और जैतून का तेल
काले बालों के लिए नारियल और जैतून का तेल काफी हेल्दी साबित हो सकता है. इसके लिए आधा कप नारियल का तेल और जैतून का तेल मिक्स करें. अब इस तेल को गर्म करें. इसमें 4 कपूर के टुकड़े डालें. जब कपूर इसमें घुल जाए तो इससे अपने सिर की मालिश करें. इससे आपके बाल घने और काले होंगे.
बालों को काला करने के लिए आप इन घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी समस्या काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में अपने हेयर एक्सपर्ट से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें -
इन दो ग्रहों के खराब होने से बार-बार मिलता है जीवन में धोखा, ऐसे करें ठीक