Skin Care : हर कोई अपनी स्किन को बेदाग और खूबसूरत बनाना चाहता है, लेकिन इन दिनों बदलते मौसम और खानपान की वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इन समस्याओं के कारण स्किन पर कई तरह के दाग-धब्बे भी होने लगते हैं. इऩ दाग-धब्बों को छुपाने के लिए महिलाएं कंसीलर का इस्तेमाल करती हैं. कंसीलर एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट्स है जो आपकी स्किन को बेदाग बनाता है. इससे आप अपने चेहरे के दाग को कुछ ही सेकंड्स में छिपा सकते हैं. अधिकतर ब्यूटी एक्सपर्ट्स चेहरे को बेदाग दिखाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं. मार्केट में आपको कई तरह के कंसीलर मिल जाएंगे, लेकिन हर किसी की स्किन के आधार पर अलग-अलग तरह के कंसीलर का चुनाव करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो स्किन के दाग छुपने के बजाय और अधिक बाहर आ सकते हैं. आइए जानते हैं कंसीलर चुनाव करने का फॉर्मूला क्या है?
कंसीलर खरीदने का फॉर्मूला?
किसी भी महिला को कंसीलर खरीदने से पहले इसके सही इस्तेमाल के बारे में पता होना चाहिए. लिक्विड कंसीलर ऐसी महिलाओं को खरीदना चाहिए, जिनकी स्किन नॉर्मल स्किन, ऑयली और सेंसटिव हो. अगर आपकी स्किन काफी ड्राई है तो इस स्थिति में क्रीम कंसीलर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. यह आपकी स्किन को अच्छा कवरेज देता है. ड्राई और सेंसटिव स्किन वालों के लिए स्टिक कंसीलर काफी बेहतर विकल्प होता है.
कैसे चुने सही शेड का कंसीलर?
- स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर ही खरीदें.
- डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए पीला या फिर ऑरेंज रंग का कंसीलर लें.
- अगर आपके चेहरे पर लाल रंग का स्पॉट हैं तो ग्रीन कलर का कंसीलर लगाएं
- एक्ने, सनबर्न या फिर झुर्रियां छिपाने के लिए ऑरेंज रंग का कंसीलर चुनें.
इस तरह के उपायों से आप अपनी स्किन को एक बेहतर टोन दे सकते हैं. कंसीलर आपकी स्किन को बेदाग बनाए रखने में प्रभावी होता है. इसलिए अपनी गलती से इसके प्रभाव को कम न करें.
यह भी पढ़ें:
इन 5 लक्षण बताते हैं कि शरीर की जरूरत से कम खा रहे हैं आप
सीने में दर्द की होती हैं ये 5 मुख्य वजह, हल्के में ना लें ये परेशानी