Best Rainwear: रेनकोट में भी लुक को करना चाहते हैं बेहतर? रखें इन बातों का ध्यान
Fashion Tips : बरसात में बारिश की बूंदों से बचने के लिए रेनकोट पहनना जरूरी हो जाता है. अगर आप इस सीजन में रेनकोट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. आइए जानते हैं इसके बारे में-
Raincoat : बरसात में भीगना लगभग हर किसी को काफी पसंद होता है. लेकिन अगर आप घर से काम के लिए बाहर निकल रहे हैं तो रेनकोट जरूरी हो जाता है. इस दौरान आप चाहकर भी भीगना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि इससे आपका काम बिगड़ सकता है. साथ ही लंबे समय तक भीगे रहने की वजह से आप बीमार भी पड़ सकते हैं. इसलिए रेनकोट जरूर पहनें. वहीं, अगर आप रेनकोट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखें. आइए जानते हैं रेनकोट खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
कैसे चुनें बेहतर रेनकोट?
रेनकोट की फिटिंग पर दें ध्यान
अधिकतर लोग रेनकोट कपड़ों के ऊपर पहनते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग ढीला रेनकोट खरीदना पसंद करते हैं. हालांकि, अगर आप रेनकोट के साथ भी अपने लुक को बेहतर करना चाहते हैं तो हमेशा रेनकोट की फिटिंग पर ध्यान दें. इसके लिए सबसे पहले रेनकोट की लंबाई चेक रखें. ध्यान रखें कि अधिक लंबे रेनकोट न पहनें. इससे आप काफी ओड लग सकते हैं.
रेनकोट का टाइप
मार्केट में रेनकोट को खरीदते समय इसके अलग-अलग टाइप को चुन सकते हैं. इसके लिए आप रिवर्सिबल रेनकोट, पोंचो स्टाइल रेनकोट को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. यह बारिश के पानी से आपको बचाएगा भी साथ ही आपके लुक को दूसरों से अलग बना सकता है.
रंग पर भी दें ध्यान
रेनकोट को खरीदते समय इसके रंग पर भी ध्यान दें. अगर आप मार्केट में कोई से भी रंग के रेनकोट को चुन लेते हैं तो यह बाद में आपके लुक को बिगाड़ सकता है. खासतौर पर हल्के रंग के रेनकोट न पहनें. यह बारिश की छीटों के कारण काफी गंदे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ये हैं शादी के ऐसे 5 इंपॉर्टेंट स्टेजेस जो हर मैरिड कपल के लिए जानना है बेहद जरूरी
कच्चे केले से बनाए यह टेस्टी और हेल्दी डिश, इसके सेवन से मिलेंगे कई हेल्थ बेनिफिट्स