Fruit Facial At Home: चेहरे पर नैचुरल निखार पाने के लिए केमिकलयुक्त फेशियल करने के बजाय नैचुरल फेशियल करें. इन नैचुरल फेशियल में फ्रूट फेशियल भी शामिल होता है. खासतौर पर अगर आप घर पर मौजूद चीजों से फ्रूट फेशियल करते हैं तो इससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा भी कम होता है. आज हम इस लेख में घर पर फ्रूट फेशियल करने का तरीका बताएंगे. आइए जानते हैं घर पर कैसे करें फ्रूट फेशियल?


घर पर फ्रूट फेशियल करना बहुत ही आसान है. आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया-


पहले करें क्लींजिंग 


फेशियल करने से पहले चेहरे को अच्छे से क्लीन करना बहुत ही जरूरी है. इसके लिए चेहरे पर साबुन या फेशवॉश से धोने के बजाय कच्चे दूध से स्किन को क्लीन करें. इसके लिए 1 कटोरी में थोड़ा सा दूध लें. इसके बाद रुई की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर मसाज करें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. 


एक्सफोलिएट है जरूरी


क्लींजिंग के बाद चेहरे को एक्सफोलिए करें. इसके लिए एक चम्मच ओटमील और 1 चम्मच संतरे का पाउडर लें. दोनों को अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद इसमें गुलाबजल या फिर पानी डालकर इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें. इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. 


स्टीम लें


स्किन को एक्सफोलिएट करने के बाद स्टीम जरूर लें. स्टीम लेने से रोमछिद्र खुलते हैं. स्टीम लेने के लिए 1 बर्तन में पानी लें. इसके बाद इसे अच्छी तरह गर्म करें और तौलिए की मदद से चेहरे पर भाल लें. इससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की परेशानी दूर होती है. 


अब है फेसपैक की बारी


स्टीम लेने के बाद स्किन पर फेसपैक लगाएं. इसके लिए आप अपने पसंदीदा फल जैसे- केला, संतरा, कीवी इत्यादि में से कोई एक फल लें. इसके बाद इसे धोलकर अच्छी तरह से मैश कर लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें. अब अपने चेहरे को पानी से धो लें. इससे स्किन की चमक बढ़ेगी. 


यह भी पढ़ें: 


Covid Affected Children: लाडले को बार-बार खांसी हो रही है, वायरस ने कहीं फेफड़ें तो कमजोर नहीं कर दिए? पढ़ें ये रिपोर्ट


Walking Style: सिर्फ इतने कदम चलने से कम होगा हार्ट अटैक, कैंसर, डिमेंशिया का खतरा