Home Remedy For Black Hair: कम उम्र में बालों के सफेद होने के पीछे कई तरह की वजह हैं जिनमें पोषण ना मिलना, केमिकल वाले प्रोडक्ट यूज करना, हॉर्मोनल इंबेलेंस शामिल है. अब जो बाल सफेद हो गये उनको कैसे नेचुरल वे में काला करें और कैसे नये बालों को सफेद ना होने दें अगर ऐसा चाहते हैं तो इन होम रेमेडी को जरूर ट्राई करें. ये होम रेमेडी थोड़ा टाइम जरूर लेती हैं लेकिन इनके ना कोई साइड इफेक्ट हैं ना ही ज्यादा खर्चा. 


1- आंवला- विटामिन C से भरपूर आंवला बालों के लिये बेहद हेल्दी माना जाता है. आंवला खाना और लगाना दोनों बालों को पोषण देता है इसलिये जब भी सीजन हो आंवला अपनी डाइट में शामिल रखें. जब आंवले का सीजन ना हो तो आंवला कैंडी और मुरब्बा खायें.  बाल काले करने के लिये आंवला पाउडर को लोहे के बर्तन में 1 घंटा भिगोयें और फिर कोकोनट ऑयल में मिक्स करे पेस्ट की तरह लगायें और 1 घंटे के बाद माइल्ड शैंपू से सिर धोयें


2- नारियल तेल- साउथ के लोगों के काले घने बालों का एक बड़ा राज नारियल तेल है. अगर आपको भी बालों को काला रखना है तो हफ्ते में 1 दिन इस तेल से मालिश करें. कोकोनट ऑयल में फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट बालों को जल्दी सफेद होने से रोकते हैं साथ ही स्ट्रैस और एजिंग के साइन भी कम करते हैं. अच्छे रिजल्ट के लिये आप बालों पर नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर भी लगा सकते हैं


3- बादाम तेल- बादाम के तेल में विटामिन E भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिसे लगाने से बालों को पूरा पोषण मिलता है. बालों के सफेद होने की एक वजह पूरा न्यूट्रिशन ना मिलना भी है इसलिये रेगुलर बादाम तेल से मालिश करने बाल मजबूत होते हैं और साथ ही उनसे सफेद होने में भी कमी आती है. बादाम तेल में भी नींबू का रस मिलाकर लगाने से ज्यादा फायदा मिलता है


4- प्याज का रस- कई कंपनियों के शैम्पू और तेल में प्याज का रस एक इंग्रीडियेंट होता है.  प्याज के रस से बालों का सफेद होना रुकता है, बालों की ग्रोथ होती है, डेंड्रफ कम होता है और साथ ही बाल शाइनी होते हैं . प्याज का रस Catalyst एंजाइम को बढ़ाता है और इस एंजाइम से मेलानिन बढ़ता है जिससे बाल काले होते हैं.  3 चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच नारियल या बादाम का तेल और 1 चम्मच नींबू का रस मिक्स करके लगायें और 30 मिनट बाद शैम्पू करें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Kids Health: 5 साल तक के बच्चों में फैल रही है नई बीमारी, हाथ, पैर और मुंह पर दिखें ये लक्षण, तो हो जाएं सावधान!


ये भी पढ़ें: White spots on nails: नाखून में सफेद निशान दिखते हैं तो आपको हो सकती है ये बीमारी