Glowing Skin: दाग-धब्बे और पिंपल्स सब हो जाएंगे गायब, चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें
Home Remeides For Skin: घर में पार्लर जैसा निखार पाना है तो कैमिकल्स की बजाय कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं. इससे करवा चौथ तक आपकी स्किन एकदम साफ हो जाएगी.
How To Get Fair Skin At Home: करवाचौथ पर अगर आपके चेहरे का नूर ही गायब रहे तो त्योहार का मज़ा फीका लगने लगेगा. करवा चौथ से पहले महिलाएं पार्लर में जाकर क्लीनअप, फेशियल, ब्लीज और न जाने क्या-क्या कराती हैं. ऐसे में अगर आप पार्लर नहीं जाना चाहती हैं तो घर पर भी कुछ नुस्खों से पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं. अच्छी बात ये है कि इन घरेलू नुस्खों के कोई साइडइफक्ट या नुकसान नहीं होते हैं. मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स कैमिकल से भरपूर होते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनसे आप चेहरे पर ग्लो पा सकती हैं. इससे आपकी स्किन चमकने लगेगी और दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे. हल्दी, केसर, कच्चा दूध जैसी कई चीजें हैं जो आपके रंग को भी साफ करती हैं. आइये जानते हैं आप चेहरे पर ग्लो पाने के लिए कौन सी चीजों का इस्तेमाल करें.
रंग साफ करने के लिए घरेलू उपाय
1- हल्दी- हल्दी को त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. हल्दी न केवल शरीर को स्वस्थ बनाती है बल्कि आपकी स्किन को भी हेल्दी और सुंदर बनाती है. हल्दी में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो आपको लंबे समय तक जवां बनाए रखते हैं. फेस पर हल्दी लगाने से रंग साफ होता है और दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं.
2- केसर- रंगत में निखार लाने के लिए त्वचा पर केसर का इस्तेमाल करना चाहिए. फेस पर केसर लगाने से मुंहासों के छुटकारा मिलता है. केसर चेहरे को गोरा और साफ बनाती है. आप रोज दूध में केसर डालकर चेहरे पर लगाएं. हफ्तेभर में पार्लर से भी अच्छी निखार आ जाएगा.
3- चंदन- हल्दी और चंदन को मिलाकर लगाने से सुंदरता और बढ़ने लगती है. चंदन में एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. जो कील-मुंहासों और फुंसियों की समस्या को दूर करता है. गर्मी में चंदन पाउडर का फेस पैक त्वचा को ठंडक पहुंचाता है. चंदन त्वचा पर ब्लीचिंग का काम करता है इससे रंगत में भी निखार आता है.
4- एलोवेरा- त्वचा पर रोज एलोवेरा लगाने से बहुत फायदे मिलते हैं. एलोवेरा लगाने से स्किन ग्लो करती है. एलोवेरा से टैनिंग और सनबर्न की समस्या दूर हो जाती है. एजिंग को कम करने और चेहरे की नमी को बनाए रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए. फ्लॉलेस स्किन और जवां रहने के लिए फेस पर एलोवेरा जरूर लगाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Karwa Chauth Vrat: करवाचौथ से एक दिन पहले और सुबह सरगी में खाएं ये चीजें, दिनभर नहीं लगेगी भूख-प्यास