Hair Care: लड़की हो या लड़का, आपकी पर्सनैलिटी में बाल चार-चांद लगाने का काम करते हैं. दरअसल, अगर बाल अच्छे हो तो आप किसी भी तरह का हेयर स्टाइल बना सकते हैं और अपने लुक को निखार सकते हैं. वहीं अगर बाल अच्छे न हो, तो फिर आप कितने भी अच्छे कपड़े पहन लो, आपका लुक निखरकर सामने नहीं आ पाएगा. खासकर लड़कियां इस बाते से परेशान रहती हैं कि उनके बाल पतले और चिपचिपे हो गए हैं और उनका वॉल्यूम कहीं खो सा गया है. ऐसे में हम आपको कुछ सिंपल से टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने बालों को फुल वॉल्यूम दे सकती हैं, तो चलिए जानते हैं-


बालों को एक दिन छोड़कर धोएं


बालों को वॉल्यूम इसलिए खत्म हो जाता है, क्योंकि बाल गंदे हो जाते हैं, जिससे वो धूल-मिट्टी और ऑयल की वजह से चिपचिपे और ग्रीसी हो जाते हैं. इसलिए बालों को वॉल्यूम अप करने के लिए उनका साफ होना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप एक दिन छोड़कर बाल धोएं.


बालों को अच्छे से धोएं


कई बार क्या होता है कि बालों से शैंपू या फिर कंडीशनर अच्छे से नहीं निकल पाता है, जिस वजह से वो चिपचिपे महसूस होने लगते हैं. ऐसे में बालों का व़ॉल्यूम भी खत्म होने लगता है. इसके लिए आप अपने बालों को व़ॉल्यूम देने के लिए शैंपू करके बालों को अच्छे से धोएं.


बालों की मसाज करें 


बालों को सुंदर बनाने और वॉल्यूम देने के लिए उनमें रेगुलर गुनगुने ऑइल की मसाज करें. इसके लिए आप कोकोनट ऑइल से लेकर, ओलिव ऑइल, आलमंड ऑइल और केस्टर ऑइल का यूज कर सकते हैं. बाल हेल्दी और घने रहते हैं, तो वॉल्यूम खुद ब खुद आ जाता है.


प्रोडक्ट्स का भी कर सकती हैं इस्तेमाल


आजकल बाजार में हेयर वॉल्यूम बढ़ाने के लिए कई प्रोड्क्ट्स मौजूद हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकती हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि ये प्रोडेक्ट्स केमिकल से रहित हो, ताकि आपके बालों को इनसे कोई नुकसान न हो.


ये भी पढ़ें:


Salt Purity: कैसे पता करें आप जो नमक खा रहे हैं, वो असली या नकली?