Makeup Products: मॉनसून में मेकअप प्रोडक्ट्स हो सकते हैं खराब, बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स
Makeup Tips : मॉनसून में मेकअप स्टोर करना बहुत ही मुश्किल भरा टास्क होता है. आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स, जिससे मेकअप प्रोडक्ट्स को रख सकते हैं सुरक्षित-
Monsoon Care : मॉनसून में चेहरे पर मेकअप टिकाए रखना जितना मुश्किल होता है, उतना ही मेकअप प्रोडक्ट्स को खराब होने से बचाना. इस सीजन में काफी ज्यादा नमी होती है, जिसकी वजह से मेकअप प्रोडक्ट्स खराब होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. मेकअप प्रोडक्ट्स में जरा सी भी नमी आने से यह काफी ज्यादा खराब हो जाते हैं. अगर आपको भी यह डर सता रहा है तो परेशान न हों. आज हम आपको मॉनसून में मेकअप प्रोडक्ट्स को खराब होने से बचाने के लिए कुछ असान से टिप्स बनाएंगे. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-
मॉनसून में मेकअप प्रोडक्च्स कैसे करें स्टोर?
एयरटाइट कंटेनर की लें मदद
मॉनसून में नमी काफी ज्यादा रहती है. मेकअप प्रोडक्ट्स को इन नमी से बचाने के लिए आप एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप मेकअप प्रोडक्ट्स को एयरकंटेनर में स्टोर करके रखते हैं तो इससे इनमें नमी पहुंचने की संभावना कम हो जाती है.
ब्रश की करें अच्छे से सफाई
मेकअप करने के बाद ब्रश की अच्छे से सफाई करें. दरअसल, अगर आप इसमें मेकअप लगा हुआ छोड़ देते हैं तो इससे बैक्टीरिया पनपने का खतरा रहता है. साथ ही इससे ब्रिसेल्स खराब होने की संभावना रहती है. ऐसे में बेहतर है कि ब्रश को इस्तेमाल करने के तुरंत बाद इसे अच्छे से साफ करके पाउच में स्टोर कर दें.
ब्लो ड्राई का इस्तेमाल
मेकअप करने के बाद अगर आपके बाद कम समय है तो गीले मेकअप को सुखाने के लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से मेकअप प्रोडक्ट्स की नमी दूर हो सकती है. इससे ये खराब होने से बच सकते हैं.
सूंघ कर देखें
चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले इसे सूंघकर देखें. अगर इनमें से बदबू आ रही है तो इन्हें तुरंत अपने मेकअप बॉक्स से हटा दें. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है.
ये भी पढ़ें
इन खेलों से तेज होगा बच्चों का दिमाग, मोबाइल की जगह ये खेलने के लिए करें मोटिवेट
हर फिगर के लिए अलग होती है स्टाइल, एप्पल शेप्ड वूमेन के लिए कैसी ड्रेस होंगी बेस्ट